चोरी के शक में आधा सिर मुंडवाकर लोहा व्यापारी ने किशोरों के साथ की ऐसी हरकत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Published : Oct 20, 2022, 01:11 PM IST
चोरी के शक में आधा सिर मुंडवाकर लोहा व्यापारी ने किशोरों के साथ की ऐसी हरकत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सार

यूपी के औरैया में घर से कबाड़ बीनने निकले तीन किशोरों के साथ एक व्यापारी और उसके अन्य साथियों ने मारपीट की। चोरी के शक में बच्चों के बाल मुड़वा दिए गए। पीड़ित की मां की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। 

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिधूना कोतवाली क्षेत्र में घर से कबाड़ बीनने निकले तीन किशोरों के साथ मानवता को शर्मसार करने वाला व्यवहार किया गया। व्यापारी और उसके कुछ साथियों ने किशोरों को चोर समझकर उनके साथ मारपीट की और फिर उन तीनों के जबरन बाल मुड़वा दिए। घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित किशोरों की मां ने थाने में जाकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरूकर दी है। 

कबाड़ बीनने निकले किशोरों के साथ किया ऐसा सुलूक
बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कीरतपुर की रहने वाली रीना ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह उनका बेटा सौरभ अपने अन्य दोस्तों आसिफ और मानसिंह के साथ हर रोज की तरह घर से कबाड़ बेचने के लिए निकला था। इस दौरान जब वह बेला रोड स्थिति रिंकू तोमर की दुकान के पास पहुंचा तो बिधूना निवासी राजीव गुप्ता ने उन तीनों को पकड़ा लिया। इस दौरान राजीव गुप्ता के साथ उनके साथ संदीप और राजू शाक्य भी मौजूद थे। व्यापारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीनों किशोरों को चोरी करने के शक में पकड़ लिया।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
आरोप है कि इसके बाद उन्होंने बच्चों के साथ जाति सूचक गाली-गलौज कर मारपीट करनी शुरूकर दी। जब इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो बाद में उनके सिर के आधे बाल मुड़वा दिए। इसके बाद वह तीनों को लेकर स्वयं थाने ले गए। आधे सिर मुड़े किशोरों के थाने पहुंचने पर पुलिस ने लोहा व्यापारी राजीव गुप्ता को हिरासत में ले लिया। इसके बाद नाई को बुलवाकर तीनों किशोरों के पूरे सिर मुड़वाए। सौरभ की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना के बाद से तीनों बच्चे सहमे हुए हैं। वहीं कोतवाली प्रभारी जीवाराम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामला एससी/एसटी एक्ट का होने की वजह से सीओ बिधूना जांच करेंगे। साथ ही मामले पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

औरैया में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की स्पॉट पर मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल