औरैया: वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन, स्कूल के शौचालय में 19 घंटे बंद छात्र को खोजते रह गए थे परिजन

Published : Aug 15, 2022, 06:00 PM IST
औरैया: वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन, स्कूल के शौचालय में 19 घंटे बंद छात्र को खोजते रह गए थे परिजन

सार

यूपी के औरैया में एक शिक्षक की लापरवाही से एक मासूम छात्र को सारी रात स्कूल के शौचालय में बितानी पड़ी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने स्कूल के प्रधानाध्यपक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में एक शिक्षक की लापरवाही सामने आई है। इस घटना के 9 दिन बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला औरैया जिले में बेला थाना क्षेत्र के पिपरौली शिव गांव का बताया जा रहा है। पिपरौली शिव गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में पढ़ाने वाली एक महिला शिक्षक ने दलित छात्र को स्कूल के बाथरूम में बंदकर ताला लगा दिया था। इसके बाद सभी अध्यापक अपने घर चले गए। जब छात्र काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी। परिजनों के सारी रात खोजते रहने के बाद भी गायब छात्र नहीं मिला।

सारी रात शौचालय में बंद रहा मासूम
दूसरे दिन जब विद्यालय के अध्यापकों ने शौचायल का ताला खोला तब वह छात्र बाहर निकल सका। सारी रात शौचालय में बंद रहने के बाद वह काफी डर गया था। शौचालय से निकले के बाद छात्र भागकर अपने घर पहुंचा और परिजनों को उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया। छात्र के परिजनों ने गांव वालों के डर से घटना को छुपा लिया। इसके 9 दिन बाद घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया और पीड़ित परिवार से मिलकर शिक्षक द्वारा की गई इस घटना की शिकायत दर्ज की।

पुलिस ने प्रधानाध्यापक को हिरासत में लिया
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित कक्षा 6 का छात्र और पिपरौली शिव गांव का निवासी है। पांच अगस्त को करीब 2 बजे वह स्कूल के शौचालय में गया था। इसी दौरान छुट्टी होने पर एक महिला अध्यापक द्वारा शौचालयों में ताला लगाने के बाद विद्यालय में भी ताला लगा दिया। इसके बाद सभी अध्यापक अपने घर चले गए। महिला अध्यापक की लापरवाही के चलते मासूम लगभग 19 घंटे तक शौचालय में बंद रहा। घटना के 9 दिन बाद रविवार को मामले का वीडियो वायरल होने पर सीओ बिधूना ने पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली और प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है।

औरैया: बीच सड़क पर पर दो सिपाहियों में मारपीट, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: दही की प्लेट में मरा चूहा, वायरल वीडियो के बाद गाजीपुर का ढाबा सीज
विधानसभा सत्र से पहले CM योगी का सपा पर निशाना, माफिया और कोडीन मामले पर बड़ा बयान