
औरैया: उत्तर प्रदेश के जिले औरैया में एक गांव में शौच के लिए खेतों में गई किशोरी का शव गांव के बाहर बाजरे के खेत में निर्वस्त्र अवस्था में पड़ा मिला है। इतना ही नहीं उसके गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था। इसको देखकर घरवालों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। इस वारदात की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, सीओ सुरेंद्र नाथ, प्रभारी निरीक्षक दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा, एसपी चारू निगम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के दिबियापुर थाना क्षेत्र में एक गांव का है। यहां के एक किसान की 17 साल की बेटी सोमवार की सुबह करीब आठ बजे गांव के बाहर खेतों में शौच क्रिया करने गई थी। उसके बाद पिता अपने खेतों पर काम करने को चले गए। जब वह घर वापस आए तो बेटी घर पर नहीं मिली। किशोरी के पिता ने बेटी की तलाश शुरू की गई तो पता चला कि वह खेत की तरफ शौच करने के लिए गई थी। उसके बाद घर से करीब 500 मीटर की दूर पर बाजरे के खेत में काफी अंदर बेटी का शव नग्न हालत में मिला और उसके गले में दुपट्टा भी लिपटा हुआ था।
डॉक्टरों का पैनल करेगा किशोरी का पोस्टमार्टम
17 साल की बेटी की हालत देखकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। पिता का आरोप है कि बेटी के साथ पहले दुष्कर्म और गला घोंटकर हत्या की गई है। घटनास्थल पर पहुंचे आलाधिकारियों ने मुआयना किया। एसपी चारू ने बताया कि डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि घरवालों ने किसी और शक नहीं व्यक्त किया है। मामले के खुलासे के लिए दस टीमों का गठन किया है, जिसमें सर्विलांस और एसओजी की टीमें भी शामिल हैं।
खेत में भारी मात्रा में टूटा मिला बाजरा, मौत से पहले किया संघर्ष
किशोरी का शव जिस बाजरे के खेत पर शव पड़ा मिला है, वहां आसपास काफी मात्रा में बाजरा टूटा पड़ा था। इतना ही नहीं मिट्टी पर घसीटने के निशान थे। इस वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है किशोरी ने मरने से पहले बचने के लिए काफी संघर्ष किया है। फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस भी मौके से सबूत इकट्ठा करने में लगी हुई है। हैरान करनी वाली बात तो यह है कि पीड़िता के घर पर भी शौचालय बना हुआ है। इसके बाद भी वह बाहर खेतों पर ही शौच के लिए जाती थी। इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। मृतक किशोरी के परिवार में माता-पिता, दो बहनें और एक भाई है। दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है और उसका भाई अपने परिवार के साथ सूरत गुजरात में रहता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।