480 करोड़ की जमीन पर था अतिक्रमण, प्राधिकरण ने ढहाया

जमीन पर अवैध रूप से 120-130 झोपड़ियां बनी थीं, पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें ढहा दिया गया।

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2019 10:19 AM IST

नोएडा (Noida). नोएडा प्राधिकरण ने करीब 480 करोड़ रुपये मूल्य के 30,000 वर्ग मीटर कमर्शियल जमीन पर से अतिक्रमण हटा दिया और इसे अपने कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों ने गुरूवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि यह जमीन औद्योगिक सेक्टर 63 के ए ब्लॉक में स्थित है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि जमीन पर अवैध रूप से 120-130 झोपड़ियां बनी थीं। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें ढहा दिया गया।

बयान में कहा गया है कि अधिसूचित क्षेत्र की यह जमीन नोएडा प्राधिकरण की है। नोएडा प्राधिकरण के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया गया। कुल 30,000 वर्ग मीटर की यह कमर्शियल जमीन है और इसका मूल्य 480 करोड़ रुपये है। प्राधिकरण ने कहा कि उसने सेक्टर 63 में 40-50 अवैध होर्डिंग और विज्ञापनों को भी हटा दिया है।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!