
नोएडा (Noida). नोएडा प्राधिकरण ने करीब 480 करोड़ रुपये मूल्य के 30,000 वर्ग मीटर कमर्शियल जमीन पर से अतिक्रमण हटा दिया और इसे अपने कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों ने गुरूवार को इस बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि यह जमीन औद्योगिक सेक्टर 63 के ए ब्लॉक में स्थित है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि जमीन पर अवैध रूप से 120-130 झोपड़ियां बनी थीं। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें ढहा दिया गया।
बयान में कहा गया है कि अधिसूचित क्षेत्र की यह जमीन नोएडा प्राधिकरण की है। नोएडा प्राधिकरण के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया गया। कुल 30,000 वर्ग मीटर की यह कमर्शियल जमीन है और इसका मूल्य 480 करोड़ रुपये है। प्राधिकरण ने कहा कि उसने सेक्टर 63 में 40-50 अवैध होर्डिंग और विज्ञापनों को भी हटा दिया है।
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।