अयोध्या: 12 साल पहले जिसे पूजा समझ की शादी, वह निकली हसीना बानो, धर्मांतरण न करने पर पति को मिल रही ऐसी धमकी

यूपी के अयोध्या में एक युवक ने 12 साल पहले जिसे पूजा समझकर उससे शादी की वह बाद में हसीना बानो निकली। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी उस पर धर्मांतरण का दबाव बना रही है। विरोध पर जान से मरवाने की धमकी देती है।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या के नजदीक बसे शाहनवाजपुर हलकारा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के एक युवक को इस्लाम धर्म स्वीकार न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यह मामला हनवाजपुर हलकारा के पुरवा का है। पुरवा निवासी जगबीर कोरी को सिर कलम कर देने की धमकियां मिल रही हैं। जगबीर ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस महानिरीक्षक से भी की थी। लेकिन उनका कहना है कि मामले पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।

शादी के 12 साल बाद पत्नी का इस्लाम धर्म में हुआ रुझान
जिसके बाद जगबीर ने सीएम योगी से मामले की गुहार लगाई है। जगबीर का कहना है कि 12 साल पहले उनकी शादी पूजा नाम की युवती के साथ हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। लेकिन अचानक से उसकी पत्नी पूजा का रुझान इस्लाम धर्म की ओर बढ़ने लगा। पूजा ने मजार पर जाना, नमाज पढ़ना आदि शुरुकर दिया। जब जगबीर पत्नी की इन बातों का विरोध करता है तो वह उससे झगड़ा करती है और जान से मरवाने की धमकी देने लगती है। जगबीर ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक दिन जब वह अपने घर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी नमाज पढ़ रही थी और दोनों बच्चों से भी जबरन नमाज पढ़वा रही थी।

Latest Videos

युवक को दी गई सिर कलम करने की धमकी
यह देख जब जगबीर ने उसका विरोध किया तो वह लड़ाई-झगड़े पर उतर आई। इस घटना के अगले दिन शहनवा आशापुर निवासी राजू चार-पांच अज्ञात लोगों को लेकर उनके घर आए और कहने लगे की पूजा मुसलमान है। उसका नाम हसीना बानो है और अमानतुल्ला की बेटी है। इसका विरोध करने पर राजू समेत ता-पांच लोग जो घर आए थे वह जगबीर पर हमलावर हो गए। जगबीर का आरोप है कि उन्होंने उसे धमकी देते हुए कहा कि अपना घर और जमीन बेचकर पैसे उनकी बेटी को दे दो। ऐसा नहीं करने पर उनके धर्म के लोग जगबीर का सिर कलम कर देंगे। 

कागजात में पत्नी का नाम हसीना बानो
इसके बाद उन सभी लोगों ने पीड़ित से ने कीमती सामान, बैंक कागजात छीन लिए। इस घटना के बाद जब पीड़ित ने घर में रखे बॉक्स की तलाशी ली तो कागजात देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन कागजात पर उसकी पत्नी का नाम पूजा नहीं, बल्कि हसीना बानो पुत्री अमानतुल्ला निवासी बुढ़नपुर जिला आजमगढ़ था। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। लेकिन आरोप है कि इस मामले पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

लता मंगेशकर की याद में अयोध्या में लगाई जा रही है 14 टन की वीणा, जानिए इस अनोखे पार्क में और क्या है खास

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat