अयोध्या: सीएम योगी के मंदिर पर अखिलेश यादव ने फंसाया नया पेच, पूछा- सरकार लेगी एक्शन या दिल्ली से आएगा दस्ता 

Published : Sep 24, 2022, 09:54 AM ISTUpdated : Sep 24, 2022, 11:34 AM IST
अयोध्या: सीएम योगी के मंदिर पर अखिलेश यादव ने फंसाया नया पेच, पूछा- सरकार लेगी एक्शन या दिल्ली से आएगा दस्ता 

सार

यूपी के अयोध्या में बने सीएम योगी आदित्यनाथ के मंदिर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दूसरी बार निशाना साधा है। इस बार उन्होंने मंदिर निर्माण करवाने वाले प्रभाकर के चाचा की शिकायत के आधार पर सीएम योगी पर हमला बोला है।

अयोध्‍या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाया गया है। इस मंदिर में रोज सुबह-शाम आरती और भजन होते हैं। इस मंदिर को सीएम योगी के एक समर्थक प्रभाकर मौर्य द्वारा बनवाकर तैयार किया गया है। लेकिन सीएम योगी का मंदिर और रोज सुबह-शाम होने वाली आरती विपक्ष को कुछ खास रास नहीं आ रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव एक बार फिर इस मंदिर को लेकर तंज कसते नजर आए हैं। हफ्ते में दूसरी बार सपा अध्यक्ष ने मंदिर निर्माण पर सवाल उठाए हैं। इस बार अखिलेश यादव ने मंदिर की जमीन के विवाद का जिक्र करते हुए कहा है कि क्या सरकार इस मामले में कोई एक्शन लेगी।

अखिलेश यादव ने सीएम योगी के मंदिर पर साधा निशाना
प्रभाकर मौर्य के चाचा रामनाथ मौर्य ने आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रभाकर ने सरकारी बंजर जमीन पर कब्जा कर सीएम योगी का मंदिर बनवाया है। इस बारे में 21 सितंबर को रामनाथ मौर्य ने सीएम योगी को एक पत्र भी भेजा था। जिसमें उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की थी। इसी के आधार पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सीएम योगी पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि "अयोध्या में मुख्यमंत्री जी का जो मंदिर बनाया गया है, उसको बनाने वाले के चाचा ने ही यह शिकायत मुख्यमंत्री से की है कि वो ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा करने की बदनीयत से बनाया गया है। "अब मुख्यमंत्री जी बताएं कि ऐसे भू-माफ़िया भतीजे पर कार्रवाई वो करेंगे या दिल्ली से विशेष दस्ता आयेगा"।

प्रभाकर मौर्य ने करवाया है मंदिर का निर्माण
बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव ने मंदिर पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि ये तो उनसे भी दो क़दम आगे निकले… अब सवाल ये है कि पहले कौन? इस दौरान उन्होंने मंदिर में स्थापित सीएम योगी की तस्वीरों को भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। वहीं शुक्रवार को एक बार फिर उन्‍होंने प्रभाकर के चाचा की शिकायत के आधार पर मंदिर को लेकर सीएम योगी पर निशाना साधा है। दरअसल, प्रभाकर ने यह संकल्प लिया था कि जो भी प्रभु श्री राम की नगरी में उनका दिव्य और भव्य मंदिर बनवाएगा। वह उसका मंदिर बनवाएंगे। अब अयोध्या नगरी में श्री राम के दिव्य और भव्य मंदिर का निमार्ण हो रहा है। तो अपने संकल्प को पूरा करने के लिए प्रभाकर ने योगी आदित्यनाथ के मंदिर का निर्माण करवाया था।  

 

अयोध्या: प्रभु श्री राम की नगरी में बना सीएम योगी का मंदिर, हर दिन आरती के साथ होते हैं भजन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Prayagraj Weather Today: 23 जनवरी को प्रयागराज में बढ़ेगी ठंड! जानिए संगम क्षेत्र का मौसम अपडेट
Lucknow Weather Today: 23 जनवरी को लखनऊ में शीतलहर का कहर! कोहरा और AQI अलर्ट