
अयोध्या: रामनगरी में पहली बार दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटी दिवाली यानी 23 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे। इस बार दीपोत्सव पर अभूतपूर्व प्रबंध देखने को मिलेगे। शहर में दीपोत्सव की तैयारियां तो चल ही रही है लेकिन अतिरिक्त फोर्स की मांग को लेकर पत्र पुलिस मुख्यालय भेजा जा चुका है। परिक्षेत्र के साथ-साथ जोन से भी अतिरिक्त पुलिसकर्मी रामनगरी को उपलब्ध कराए जाएंगे। यह मांग पत्र पीएम मोदी के आगमन की सूचना से पहले ही भेजा गया है।
नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर हुई कवायद तेज
पीएम मोदी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो रहे है, ऐसे में पुलिसकर्मियों की संख्या में और बढ़ोतरी की कवायद चल रही है। शहर में दीपोत्सव को लेकर बड़ी संख्या में फोर्स की मांग की गई है। दो एसपी, दस एएसपी, 20 क्षेत्राधिकारी, 30 निरीक्षक, 200 उपनिरीक्षक, 50 महिला उपनिरीक्षक, 900 सिपाही, 150 महिला सिपाही, आठ कंपनी पीएसी सहित एटीएस और स्नाइपर शामिल हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्पष्ट होते ही इस संख्या में बढ़ोतरी भी होगी।
यातायात व्यवस्था को लेकर कार्ययोजना हो रही तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार की दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रामनगरी भी पहुंच रहे है। वहीं मुख्यमंत्री के आने से पहले मंगलवार को ही योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी, डीजीपी डीएस चौहान और मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने यहां पहुंचकर दीपोत्सव से जुड़ी तैयारियों को देखा और जरूरी निर्देश दिए है। इसके अलावा वीवीआइपी मूवमेंट को देखते हुए रामनगरी में यातायात व्यवस्था को लेकर भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। दीपोत्सव वाले दिन सामान्य वाहनों का प्रवेश रोका जा सकता है। वहीं भीड़ को नियंत्रण करने के लिए बैरियर के प्रबंध होंगे, जिनके लिए प्वाइंट चिह्नित किये जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।