योगी के मंत्री ने कहा-बाबर की भूल सुधारने का समय, सांसद बोले-6 दिसंबर से शुरू होगा राम मंदिर निर्माण

40 दिन की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। माना जा रहा है कि 16 नवंबर से पहले फैसला आ सकता है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।

लखनऊ (Uttar Pradesh). अयोध्या मामले पर 40 दिन की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। माना जा रहा है कि 16 नवंबर से पहले फैसला आ सकता है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। वहीं, योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, अयोध्या में बाबर ने जो भूल की थी, उसे ठीक करने का समय आ गया है। ​ठीक उसी तरह जिस तरह कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर नेहरू की भूल को सुधारा गया। 

उन्होंने कहा, फिलहाल अयोध्या का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जो फैसला दिया था, उससे लोगों में काफी उत्साह और खुशी थी। अब बाबर की इस भूल को ठीक कर देश को आपस में बंटने से रोका जाएगा। देश को विकास के रास्ते पर ले जाया जाएगा।

Latest Videos

6 दिसंबर से शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण 
वहीं, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, 6 दिसंबर तक राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। तय समय में सुनवाई पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद। नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे महापुरुषों की वजह से हमारा सपना पूरा होगा। मेरी अपील है कि हिन्‍दू-मुस्लिम दोनों मिलकर राम मंदिर का निर्माण करें। साथ ही सुन्नी वक्फ बोर्ड इस बात को स्वीकार करे कि बाबर उनका पूर्वज नहीं, बल्कि आक्रांता था।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun