अयोध्या: गांव जा रहा परिवार हादसे का हुआ शिकार, बस से टक्कर के बाद कार सवार 3 लोगों की हुई मौत

अयोध्या जनपद में एसयूवी और बस में भीषण टक्कर का मामला सामने आया। हादसे में एसयूवी सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घायल तीन अन्य लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। 

अयोध्या: जनपद में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया। यह सड़क हादसा रुदौली कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या लखनऊ हाईवे पर हुआ। हादसा उस दौरान सामने आया जब शुक्रवार को आगे चल रही एक बस में एसयूवी पीछे से टकरा गई। इस सामने आई दुर्घटना में एसयूवी सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इस बीच कोई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल तीन लोगों को तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस फोर्स की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इन सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। 

गांव जा रहे थे कार सवार सभी लोग 
हादसे का शिकार हुए लोग गुजरात के बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुजरात के वापी में ग्रिल का व्यापार कर रहे व्यापारी रियाज कादरी व उनके परिवार के अन्य लोग अपने गांव गोंडा जा रहे थे। गोंडा पिपरी इस्माइल गंज की ओर जाने के दौरान ही यह हादसा सामने आया। बताया गया कि रुदौली कोतवाली क्षेत्र के बेलसर चौराहे पर आगे चल रही प्राइवेट बस ने अचानक ब्रेक मार दिया। बस के अचानक ब्रेक मारने के बाद पीछे से स्पीड में आ रही एसयूवी उससे जा टकराई। इस बीच मौके पर तीन लोग घायल हो गए। जबकि अचेत अवस्था में पड़े तीन लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायल तीन लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है। 

Latest Videos

पत्नी और दो बच्चियों की हुई मौत 
एसयूवी कार में रियाज कादरी के परिवार के लोग ही सवार थे। कार में उनकी पत्नी और चार बेटियां मौजूद थी। हादसे के सामने आने के बाद रियाज कादरी की पत्नी और दो बच्चियों की मौत हो गई। जबकि रियाज और दो बच्ची घायल हैं। घायल रियाज और उनकी बच्चियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। सड़क हादसे में मृतक को पहचान 8 वर्षीय शिफा कादरी, दो वर्षीय समायरा कादरी और 38 वर्षीय आसमा कादरी पत्नी रियाज कादरी के रूप में हुई है। 

पबजी हत्याकांड: रिवाल्वर पर मिले बेटे की उंगलियों के निशान, पर्दे के पीछे वालों की पुलिस को तलाश

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP