अयोध्या के CMO को विजलेंस टीम ने किया गिरफ्तार, ट्रांसफर के बदले घूस लेने का आरोप

Published : Sep 28, 2019, 02:08 PM IST
अयोध्या के CMO को विजलेंस टीम ने किया गिरफ्तार, ट्रांसफर के बदले घूस लेने का आरोप

सार

यूपी के अयोध्या में विजिलेंस विभाग की टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिओम श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, हरिओम को उनके घर से उस समय गिरफ्तार किया, जब वो मसौधा सीएससी में तैनात चिकित्सक विजय प्रताप सरोज से मिल रहे थे।

अयोध्या (Uttar Pradesh). यूपी के अयोध्या में विजिलेंस विभाग की टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिओम श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, हरिओम को उनके घर से उस समय गिरफ्तार किया, जब वो मसौधा सीएससी में तैनात चिकित्सक विजय प्रताप सरोज से मिल रहे थे। आरोप है कि डॉ. विजय ने सीएमओ को 40 हजार रुपए देने की पेशकश की थी।

जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि डॉ. विजय ने अपने मनचाहे अस्पताल में ट्रांसफर करने के लिए सीएमओ को पैसे ऑफर किए थे। इसकी जानकारी जैसे जानकारी लगते ही विजिलेंस की टीम सीएमओ के घर पहुंची और उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कुछ देर बाद टीम सीएमओ को लेकर अयोध्या कोतवाली पहुंची। इस बीच डीएम एके झा और एसपी आशीष तिवारी भी कोतवाली पहुंचे। दोनों अधिकारियों और विजिलेंस टीम के सदस्यों के सामने ही सीएमओ से पूछताछ की गई। विजिलेंस टीम के सदस्यों का कहना है कि भ्रष्टाचार से जुड़े इस मामले में सीएमओ को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा