अयोध्या दीपोत्सव को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए CM योगी ने की समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए ये खास निर्देश

सीएम योगी ने अयोध्या दीपोत्सव की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को खास निर्देश देने के साथ कुछ सुझाव भी दिए ताकि आयोजन ऐतिहासिक व यादगार बन सके। इतना ही नहीं पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर सीएम ने अफसरों को अलर्ट रहने के लिए भी कहा।

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2022 4:04 AM IST / Updated: Oct 23 2022, 04:46 PM IST

आशीष पाण्डेय
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के दीपोत्सव को लेकर कहा कि इस बार का दीपोत्सव ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा। दरअसल शुक्रवार की देर रात सीएम आवास पर 23 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हर साल रिकॉर्ड दीये जलने से यह आयोजन वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि दीपोत्सव में भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी, भरत मिलाप, श्रीराम राज्याभिषेक प्रसंगों का प्रतीकात्मक चित्रण भी होगा। इस वक्त पीएम मोदी द्वारा सरयू की आरती भी उतारी जाएगी।

कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब सरयू की आरती उतारी जाएगी तो इन अवसरों पर समयानुकूल सुमधुर भजन, आरती, मानस की चौपाइयां व दोहा का गायन होना चाहिए। इस वजह से समारोह और अधिक शोभायान व अविस्मरणीय होगा। इतना ही नहीं आगे कहते है कि मुख्य समारोह से पहले पूरे अयोध्या जिले में स्वच्छता व सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाए ताकि किसी भी श्रद्धालु अथवा पर्यटक को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े। शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी के चलते सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा व्यवस्था के मानकों का पूरी तरह पालन होना चाहिए।

Latest Videos

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर गलती की कोई गुंजाइश नहीं
पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए ऐसा सीएम योगी ने कहा। उन्होंने कहा कि शहर के सीमावर्ती जिलों को अलर्ट रखने और सीमाओं पर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की तैनात करने के निर्देश दिए। इन सबके अलावा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है। वहीं दूसरी ओर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ समेत कई नेताओं ने धनतेरस, दिवाली और गोवर्धन पूजा व भाई दूज के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है। इतना ही नहीं सीएम योगी ने तो ट्विटर पर अपनी डीपी भी बदल दी है। उन्होंने डीपी पर दीपोत्सव का लोगो लगाया है। 

अयोध्या दीपोत्सव को और भी भव्य बनाएंगी ये 16 झांकियां, 22 अक्टूबर को तैयार हो जाएगी रामनगरी

रामनगरी में छठे दीपोत्सव की तैयारियां हुई शुरू, जानिए 16 लाख दीपकों को जलाने के साथ और क्या होगा खास

8 देश 120 कलाकार और 20 हजार वालटिंयर एक दिन में लगाएंगे 17 लाख दीये, 23 को दुनिया देखेगी अयोध्या का दीपोत्सव

छोटी दिवाली के दिन दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी, जानिए रामनगरी में कहां जलेगा पहला दीपक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!