अयोध्या: सब जगह दिखेगी रामलला की झलक, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बाहरी हिस्सों को नए आकार में बनाने की तैयारी

राम मंदिर निर्माण के बाद अब अयोध्या में रेलवे स्टेशन का बाहरी सिरा मंदिर नुमा बनाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के प्रथम चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है और दूसरे चरण के काम के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट भी पास कर दिया गया है। 

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में लंबे समय के बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इतना ही नहीं राज्य और केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या का विकास भी काफी तेजी से कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद अयोध्या में कई प्रोजेक्ट्स को शुरू किया जा रहा है। इसी प्रकार अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी उच्चीकरण राम नगरी के गरिमा के अनुरूप किया जा रहा है। यहां रेलवे स्टेशन का बाहरी हिस्सा मंदिर नुमा बनाया जा रहा है।

140 करोड़ रुपए में होगा स्टेशन का निर्माण
स्टेशन का बाहरी सिरा मंदिर नुमा बनाने का लक्ष्य सरकार का मात्र इतना है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उतरने के साथ ही श्रद्धालु रामलला के मंदिर का भी दर्शन स्टेशन से ही कर सकें। स्टेशन के प्रथम चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है और दूसरे चरण के काम के लिए 300 करोड़ रुपए का बजट भी पास कर दिया गया है। पूरे रेलवे स्टेशन का विकास 140 करोड़ रुपए से होना हैं। स्टेशन का निर्माण होने के बाद यात्री सुविधाओं से लैस राम नगरी का रेलवे स्टेशन यात्रियों को वहां उतरते ही इस बात का आभास कराएगा कि वे धर्म नगरी अयोध्या में हैं।

Latest Videos

2023 के दिसंबर तक रामलला हो जाएंगे विराजमान
इतना ही नहीं अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी बाहरी सिरा मंदिर मॉडल पर होगा। उन्होंने बताया कि जितनी भी विकास को योजनाएं चल रहीं है उन सभी में धर्म नगरी और राम मंदिर को प्राथमिकता देते हुए राम की जन्मस्थली की गरिमा के अनुरूप ही बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार 2023 के दिसंबर तक रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। ऐसा में रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे।

हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे
रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोग अपने आराध्य के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं। लिहाजा प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं। वहीं रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के साथ यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि भी होगी। अयोध्या को भी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए तेजी के साथ विकसित किया जा रहा है, जिसमें राम भक्तों को किसी भी तरीके की समस्या का सामना ना करना पड़े। मंदिर का निर्माण प्रगति है तब श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है तो मंदिर निर्माण के बाद तो बढ़नी ही है।

ज्ञानवापी मामले में आज जिला अदालत में होगी सुनवाई, फैसले पर टिकी सबकी निगाहें

पत्नी ने पति और जेठ पर दुष्कर्म करने के लगाए गंभीर आरोप, पुलिस की जांच के बाद सामने आया सच

रिटायर्ड रेलवे अधिकारी मर्डर मामले में जांच में जुटी पुलिस, लगातार दबिश जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

लोकसभाः Imran Pratapgarhi ने शायरी सुना-सुनाकर बोला भाजपा पर हमला
प्रयागराजः छात्र ने बना डाली पहली इलेक्ट्रिक रेस कार, देखें क्या बताया...
'नागपुर हिंसा के लिए पहले से प्लानिंग में थी भाजपा', Sanjay Singh ने बताया वायलेंस का फिल्मी कनेक्शन
Nagpur: 'अचानक 100 लोगों की भीड़ आ गई', घायल DCP Niketan Kadam ने बताया उस रात क्या हुआ
Lok Sabha: Shivraj Singh Chauhan ने दिया ऐसा जवाब, हंसने लगी Priyanka Gandhi