अयोध्या: सब जगह दिखेगी रामलला की झलक, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बाहरी हिस्सों को नए आकार में बनाने की तैयारी

Published : May 23, 2022, 08:57 AM ISTUpdated : Jul 27, 2022, 01:02 PM IST
अयोध्या: सब जगह दिखेगी रामलला की झलक, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बाहरी हिस्सों को नए आकार में बनाने की तैयारी

सार

राम मंदिर निर्माण के बाद अब अयोध्या में रेलवे स्टेशन का बाहरी सिरा मंदिर नुमा बनाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के प्रथम चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है और दूसरे चरण के काम के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट भी पास कर दिया गया है। 

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में लंबे समय के बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इतना ही नहीं राज्य और केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या का विकास भी काफी तेजी से कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद अयोध्या में कई प्रोजेक्ट्स को शुरू किया जा रहा है। इसी प्रकार अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी उच्चीकरण राम नगरी के गरिमा के अनुरूप किया जा रहा है। यहां रेलवे स्टेशन का बाहरी हिस्सा मंदिर नुमा बनाया जा रहा है।

140 करोड़ रुपए में होगा स्टेशन का निर्माण
स्टेशन का बाहरी सिरा मंदिर नुमा बनाने का लक्ष्य सरकार का मात्र इतना है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उतरने के साथ ही श्रद्धालु रामलला के मंदिर का भी दर्शन स्टेशन से ही कर सकें। स्टेशन के प्रथम चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है और दूसरे चरण के काम के लिए 300 करोड़ रुपए का बजट भी पास कर दिया गया है। पूरे रेलवे स्टेशन का विकास 140 करोड़ रुपए से होना हैं। स्टेशन का निर्माण होने के बाद यात्री सुविधाओं से लैस राम नगरी का रेलवे स्टेशन यात्रियों को वहां उतरते ही इस बात का आभास कराएगा कि वे धर्म नगरी अयोध्या में हैं।

2023 के दिसंबर तक रामलला हो जाएंगे विराजमान
इतना ही नहीं अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी बाहरी सिरा मंदिर मॉडल पर होगा। उन्होंने बताया कि जितनी भी विकास को योजनाएं चल रहीं है उन सभी में धर्म नगरी और राम मंदिर को प्राथमिकता देते हुए राम की जन्मस्थली की गरिमा के अनुरूप ही बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार 2023 के दिसंबर तक रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। ऐसा में रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे।

हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे
रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोग अपने आराध्य के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं। लिहाजा प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं। वहीं रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के साथ यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि भी होगी। अयोध्या को भी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए तेजी के साथ विकसित किया जा रहा है, जिसमें राम भक्तों को किसी भी तरीके की समस्या का सामना ना करना पड़े। मंदिर का निर्माण प्रगति है तब श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है तो मंदिर निर्माण के बाद तो बढ़नी ही है।

ज्ञानवापी मामले में आज जिला अदालत में होगी सुनवाई, फैसले पर टिकी सबकी निगाहें

पत्नी ने पति और जेठ पर दुष्कर्म करने के लगाए गंभीर आरोप, पुलिस की जांच के बाद सामने आया सच

रिटायर्ड रेलवे अधिकारी मर्डर मामले में जांच में जुटी पुलिस, लगातार दबिश जारी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार