
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) । अब राम भक्त भगवान राम को उनके भव्य और दिव्य मंदिर में देखना चाहते हैं। इसके लिए राम मंदिर निर्माण के लिए टकटकी लगाकर बैठे हैं। ऐसे में एक भक्त ने अयोध्या में 51 हजार भगवान राम नाम की ईंट बनवाना शुरू कर दिया है। ईंट पाथने के लिए 16 मजदूर लगे हैं जो रात दिन मेहनत करके 51 हजार ईंटों को तैयार करेंगे।
हर ईंट पर लिखा मिलेगा राम
राम मंदिर निर्माण की तिथि घोषित होते ही वह 51 हजार अवल दर्जे की ईंट पाठने का काम चल रहा है। ये ईंट भगवान राम लला के गर्भ ग्रह की नींव भरने के लिए राम जन्म भूमि में दान किया जाएगा। जिस जगह पर राम नाम की ईंट बन रही है उस जगह पर जूता और चप्पल पहनकर जाना वर्जित है।
तैयार हो चुका है 4 हजार ईंट
अयोध्या में ही एक ईंट भट्टे ने मालिक यह काम शुरू कराया है। इसके लिए भट्टा मालिक ने 51 हजार अव्वल दर्जे की ईंट रामलला को दान करने के लिए ठानी है। यह विशेष तरह की मटियारी मिट्टी बनी ईंटें होंगी। ईंट में शुद्धता का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इस करीब चार हजार से ज्यादा ईंट बनकर तैयार हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।