16 मजदूर तैयार कर रहे राम मंदिर निर्माण को 51 हजार ईंट, गर्भ ग्रह की नींव भरने में होगा प्रयोग

यह विशेष तरह की मटियारी मिट्टी बनी ईंटें होंगी। ईंट में शुद्धता का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) । अब राम भक्त भगवान राम को उनके भव्य और दिव्य मंदिर में देखना चाहते हैं। इसके लिए राम मंदिर निर्माण के लिए टकटकी लगाकर बैठे हैं। ऐसे में एक भक्त ने अयोध्या में 51 हजार भगवान राम नाम की ईंट बनवाना शुरू कर दिया है। ईंट पाथने के लिए 16 मजदूर लगे हैं जो रात दिन मेहनत करके 51 हजार ईंटों को तैयार करेंगे।

हर ईंट पर लिखा मिलेगा राम
राम मंदिर निर्माण की तिथि घोषित होते ही वह 51 हजार अवल दर्जे की ईंट पाठने का काम चल रहा है। ये ईंट भगवान राम लला के गर्भ ग्रह की नींव भरने के लिए राम जन्म भूमि में दान किया जाएगा। जिस जगह पर राम नाम की ईंट बन रही है उस जगह पर जूता और चप्पल पहनकर जाना वर्जित है। 

Latest Videos

तैयार हो चुका है 4 हजार ईंट
अयोध्या में ही एक ईंट भट्टे ने मालिक यह काम शुरू कराया है। इसके लिए भट्टा मालिक ने 51 हजार अव्वल दर्जे की ईंट रामलला को दान करने के लिए ठानी है। यह विशेष तरह की मटियारी मिट्टी बनी ईंटें होंगी। ईंट में शुद्धता का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इस करीब चार हजार से ज्यादा ईंट बनकर तैयार हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब