सीताहरण से पहले अयोध्या में रावण को आया हार्टअटैक, मौत को एक्टिंग समझ ताली बजाते रहे दर्शक, देखें अंतिम अभिनय

अयोध्या में रामलीला के दौरान रावण का किरदार निभा रहे कलाकार की मौत हो गई। सीताहरण के दौरान हृदय गति रुक जाने की वजह से उसकी मौत हुई। हालांकि उसके मंच पर गिरने को दर्शक अभिनय समझ ताली बजाते रहें। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2022 4:55 AM IST

अयोध्या: यूपी के अलग-अलग जनपदों में रामलीला का मंचन जारी है। इस बीच अयोध्या में अयोजित हो रही रामलीला में रावण की भूमिका निभा रहे कलाकार की मौत का मामला सामने आया। किरदार निभा रहे कलाकार की मौत सीताहरण की लीला के मंचन के दौरान हृदय गति रुक जाने की वजह से हुई। तबीयत बिगड़ने के बाद कलाकार को रामलीला समिति के पदाधिकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौत को अभिनय का हिस्सा समझते रहे दर्शक 
इस तरह से कलाकार की मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। यह हादसा ऐहार गांव से सामने आया। श्री रामलीला समिति ऐहार में सीता हरण की लीला से पहले जैसे ही रावण का अभिनय कर रहे कलाकार पतिराम माइक पर बोलने लगे तो उनकी आवाज लड़खड़ाने लगी। हालांकि वह फिर भी आवाज को बुलंद कर संवाद करते रहे। बोलते-बोलते ही वह अचानक मंच पर गिर गए। दर्शकों ने सोचा कि यह भी उनके अभिनय का ही हिस्सा है। जब वह काफी समय तक नहीं उठे तो एंबुलेंस को बुलाया गया। पतिराम को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

20 वर्षों से रावण का किरदार निभा रहे थे पतिराम
आपको बता दें कि कलाकार पतिराम रावत बीते तकरीबन 20 सालों से रामलीला में रावण की भूमिका निभा रहे थे। रामलीला समिति के प्रबंधक दिनेश प्रताप सिंह कहते हैं कि इन 20 वर्षों में रावण का जीवंत अभिनय पतिराम के द्वारा किया गया। इसके बाद अगले दिन होने वाली रामलीला को भी स्थगित कर दिया गया। समिति के पदाधिकारियों के साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी पतिराम के निधन के बाद गहरा शोक देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले फतेहपुर में हनुमान का किरदार निभा रहे युवक की भी मंचन के दौरान मौत का मामला सामने आया था। 

VIDEO में देखें कैसे हनुमान का रोल प्ले कर रहे कलाकार को रामलीला के दौरान आया हार्ट अटैक, स्टेज पर मौत

Share this article
click me!