सीताहरण से पहले अयोध्या में रावण को आया हार्टअटैक, मौत को एक्टिंग समझ ताली बजाते रहे दर्शक, देखें अंतिम अभिनय

Published : Oct 05, 2022, 10:25 AM IST
सीताहरण से पहले अयोध्या में रावण को आया हार्टअटैक, मौत को एक्टिंग समझ ताली बजाते रहे दर्शक, देखें अंतिम अभिनय

सार

अयोध्या में रामलीला के दौरान रावण का किरदार निभा रहे कलाकार की मौत हो गई। सीताहरण के दौरान हृदय गति रुक जाने की वजह से उसकी मौत हुई। हालांकि उसके मंच पर गिरने को दर्शक अभिनय समझ ताली बजाते रहें। 

अयोध्या: यूपी के अलग-अलग जनपदों में रामलीला का मंचन जारी है। इस बीच अयोध्या में अयोजित हो रही रामलीला में रावण की भूमिका निभा रहे कलाकार की मौत का मामला सामने आया। किरदार निभा रहे कलाकार की मौत सीताहरण की लीला के मंचन के दौरान हृदय गति रुक जाने की वजह से हुई। तबीयत बिगड़ने के बाद कलाकार को रामलीला समिति के पदाधिकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौत को अभिनय का हिस्सा समझते रहे दर्शक 
इस तरह से कलाकार की मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। यह हादसा ऐहार गांव से सामने आया। श्री रामलीला समिति ऐहार में सीता हरण की लीला से पहले जैसे ही रावण का अभिनय कर रहे कलाकार पतिराम माइक पर बोलने लगे तो उनकी आवाज लड़खड़ाने लगी। हालांकि वह फिर भी आवाज को बुलंद कर संवाद करते रहे। बोलते-बोलते ही वह अचानक मंच पर गिर गए। दर्शकों ने सोचा कि यह भी उनके अभिनय का ही हिस्सा है। जब वह काफी समय तक नहीं उठे तो एंबुलेंस को बुलाया गया। पतिराम को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

20 वर्षों से रावण का किरदार निभा रहे थे पतिराम
आपको बता दें कि कलाकार पतिराम रावत बीते तकरीबन 20 सालों से रामलीला में रावण की भूमिका निभा रहे थे। रामलीला समिति के प्रबंधक दिनेश प्रताप सिंह कहते हैं कि इन 20 वर्षों में रावण का जीवंत अभिनय पतिराम के द्वारा किया गया। इसके बाद अगले दिन होने वाली रामलीला को भी स्थगित कर दिया गया। समिति के पदाधिकारियों के साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी पतिराम के निधन के बाद गहरा शोक देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले फतेहपुर में हनुमान का किरदार निभा रहे युवक की भी मंचन के दौरान मौत का मामला सामने आया था। 

VIDEO में देखें कैसे हनुमान का रोल प्ले कर रहे कलाकार को रामलीला के दौरान आया हार्ट अटैक, स्टेज पर मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

AI in Healthcare: योगी आदित्यनाथ के विजन से उत्तर प्रदेश बना डिजिटल हेल्थ लीडर
आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की ओर कदम, 5 साल में NRLM से जुड़ेंगे लाखों ग्रामीण उद्यमी