छोटी दिवाली के दिन दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी, जानिए रामनगरी में कहां जलेगा पहला दीपक

Published : Oct 18, 2022, 05:57 PM IST
छोटी दिवाली के दिन दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी, जानिए रामनगरी में कहां जलेगा पहला दीपक

सार

पीएम नरेंद्र मोदी छोटी दिवाली से यानी 23 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे। पीएम यहां होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के साथ रामलला के दर्शन भी करेंगे। इसके अलावा दीवाली वाले दिन रामलला के गर्भगृह में पहला दिया जलाया जाएगा।

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटी दिवाली से यानी 23 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे। यहां होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे और रामलला के दर्शन भी करेंगे। उनके दौरे को लेकर अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर तैयारियों जोरो-शोरो से चल रही है। खास बात यह है कि इस बार दीपोत्सल में मंदिर निर्माण की खुशी भी झलकेगी और पीएम की मौजूदगी का उत्साह और बढ़ गया है। बता दें कि 5 अगस्त 2021 में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण को लेकर भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी अयोध्या आएंगे।

रामलला में जलेगा पहला दीपक
पीएम मोदी करीब तीन घंटे राम की पैड़ी में बिताएंगे और 17 लाख दीपक जलाकर उल्लास को प्रकट किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपोत्सव के साथ-साथ रामलला के दर्शन भी करेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी के द्वारा रामलला के गर्भगृह में पहला दीया जलेगा। रामनगरी अयोध्या के मठ-मंदिर, चौक-चौराहों से लेकर घर-घर रोशन करने की योजना बन रही है। इतना ही नहीं राम वन-गमन मार्ग के मंदिरों में भी दीपक जलेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए जा रहे हैं। दरअसल अयोध्या दीपोत्सव के आयोजकों ने दीपोत्सव में शामिल होने के लिए का निमंत्रण पीएम मोदी को भेजा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। 23 अक्टूबर के दिन मोदी शाम पांच बजे से लेकर रात आठ बजे तक यहीं समय बिताएंगे।

सीएम योगी 19 अक्टूबर को करेंगे निरीक्षण
वहीं दूसरी ओर भव्य दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार यानी 19 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे। वहां पहुंचने के बाद सीएम दीपोत्सव स्थल का निरीक्षण के अलावा श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन और मंदिर निर्माण स्थल का भी निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही पीएम के अयोध्या आगमन पर तैयारियों में कोई चूक ना हो इसको लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है। आपको बता दें कि सरयू नदी के किनारे राम के पैड़ी घाट पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन होता रहा है। इस साल भी दीवाली पर 17 लाख से अधिक मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। 

दीपोत्सव में 17 लाख दियों से जगमगाएगी रामनगरी अयोध्या, पहली बार PM मोदी भी होंगे शामिल, जानिए पूरा कार्यक्रम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: कानपुर में बदलेगा मौसम का मिजाज, दिन में गर्म और रात में हल्की ठंड
Prayagraj Weather Today: प्रयागराज में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप? पढ़ें कोहरा और प्रदूषण का अपडेट