
अयोध्या: रामनगरी में श्री राम जन्मोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह अपने चरम पर है। मठ-मंदिरों में पूरी तरह से उत्सव का माहौल बना हुआ है। जगह-जगह बधाई संदेश गाए जा रहे हैं। मंदिर निर्माण के शुरू होने के बाद यह पहला अवसर है जब श्री राम जन्मभूमि में श्रीरामलला की भव्यता के साथ उनका जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर शनिवार से ही वहां श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वह सरयू में डुबकी लगाने के साथ ही धार्मिक अनुष्ठानों में भी हिस्सा ले रहे हैं।
भक्तों का कहना है कि श्री राम का जन्म मानवता की प्रतिष्ठा शक्ति के अनुसंधान और विश्व कल्याण के लिए हुआ है। प्रतिवर्ष रामनवमी मानाने के पीछे का कारण है कि समाज में ऐसे नायक की प्रतिष्ठा को बरकरार रखा जाए। प्रभु राम के संयम, त्याग, बलिदान, वीरता और अनुशासन के साथ मानवता के लिए काम किया है।
दूरदर्शन पर हो रहा सजीव प्रसारण
श्रीराम जन्मभूमि से पहली बार श्रीरामजन्मोत्सव के दूरदर्शन पर हो रहे सजीव प्रसारण को भी लोग देख रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर से वर्चुअली माध्यम से अयोध्या के रामजन्मोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसी के साथ कई अन्य अतिथियों के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की बात सामने आ रही है।
कराया गया पंचामृत से स्नान, लगा 56 भोग
श्रीरामलला को तकरीबन पांच दशक के बाद एक क्विंटल पंचामृत से स्नान करवाया गया। इस दौरान उन्हें 56 भोग भी लगाया गया और प्रसाद के लिए ढाई क्विंटल पंजीरी भी बनाई गई। जन्मोत्सव को भव्य बनाने के लिए लगातार तैयारी जारी हैं।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन लागू
अयोध्या में भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर भी कई इंतजाम किए गए हैं। कई जगहों पर रूट को डायवर्ट किया गया है। आलाधिकारियों की टीम लगातार वहां लगी हुई है। मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, आईजी केपी सिंह, डीएम नीतीश कुमार, एसएसपी शैलेश पांडेय समेत अन्य अधिकारी भी मेला क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं।
घर जा रहे तीन युवक पहुंच गए सलाखों के पीछे, इंडिगो फ्लाइट में अश्लीलता पड़ गई भारी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।