रामनगरी अयोध्या में अक्षय नवमी के मौके पर 14 कोसी परिक्रमा की शुरूआत की गई है। परिक्रमा के दौरान भीड़ बढ़ने के कारण हनुमान गुफा के पास अचानक से भगदड़ जैसे हालात बन गए। इस दौरान दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
आशीष पाण्डेय
अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अय़ोध्या में मंगलवार की रात 14 कोसी परिक्रमा की शुरूआत हुई। इस दौरान हनुमान गुफा के पास अचानक के भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात 12 बजकर 48 मिनट पर 14 कोसी परिक्रमा की शुरूआत हुई थी। इस हादसे के बाद आनन-फानन में घायलों को राजकीय श्रीराम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को घर भेज दिया गया।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं गंभीर रूप से घायल 5 महिलाओं को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि रात डेढ़ बजे के आसपास अचानक से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई। इस दौरान हनुमान गुफा बैरियर के पास दोनों तरफ से आ रही भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान वहां पर हालात संभालना मुश्किल हो गया। भीड़ ज्यादा होने के कारण कई बुजुर्ग बेहोश हो गए। इसके बाद 6 श्रद्धालुओं को एंबुलेस से अस्पताल भेजा गया। वहीं लखनऊ के इंदिरानगर निवासी एक महिला लापता बताई जा रही हैं। प्रशासनिक अफसरों के अनुसार, इस परिक्रमा में करीब 20 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं।
भीड़ बढ़ने पर कई श्रद्धालु हुए बेहोश
नया घाट बंधा तिराहे पर तैनात मेला मजिस्ट्रेट लक्ष्मण प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि भीड़ बढ़ने के कारण भगदड़ जैसा माहौल बन गया। जिस कारण कई श्रद्धालु बेहोश हो गए। इंदिरानगर निवासी महिला के पति ने बताया कि उन्होंने मेला नियंत्रण कक्ष से कई बार अनाउंसमेंट करवाया है। लेकिन अभी तक उनकी पत्नी का पता नहीं चल सका है। बता दें कि 1 नवंबर को अक्षय नवमी के मुहूर्त पर आधी रात से शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा 2 नवंबर यानि की आज रात साढे दस बजे खत्म होगी। अधिक भक्त होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
20 लाख श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा 48 किमी. लंबी इस परिक्रमा को 5 जोन में बांटा गया है। इन पांचों जोन में स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा घाट जोन, नागेश्वर नाथ जोन, हनुमानगढ़ी जोन, कनक भवन जोन, यातायात एवं भीड़ नियंत्रण जोन बनाए गए हैं। इतना ही नहीं परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए नगर निगम की तरफ से 20 स्थानों पर विश्रामालय बनाया गया है। इसके साथ ही 14 कोसी परिक्रमा की निगरानी ड्रोन से की जा रही है। मान्यता है कि अक्षय नवमी के मौके पर परिक्रमा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
रामनगरी अयोध्या में शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा, नंगे पैर चले लाखों श्रद्धालु, लगे जय श्री राम के नारे