
रामपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लुलु मॉल (LuLu Mall) के वायरल वीडियो (Viral Video) से शुरू हुआ नमाजी विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है, जिसे लेकर अब राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। बीते दिनों लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के दो वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस (UP Police) ने सक्रियता दिखाते हुए उन अराजकतत्वों को गिरफ्तार किया। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए सार्वजनिक स्थानों को किसी भी प्रकार की धार्मिक पूजा पाठ न करने की हिदायत दी। वहीं, अब सपा के वरिष्ठ और कद्दावर नेता आजम खां भी इस मामले में कूद पड़े हैं। उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज को लेकर उठ रहे विवाद पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और विधायक आजम खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर कहा कि प्रदेश में नमाज को लेकर कोई पाबंदी नहीं है मगर नमाज कहां पढ़ी जाए, यह 'राजा' के दिल पर निर्भर करता है।
नमाज कहां पढ़ी जाए ये राजा तय करे - आजम खां
रामपुर की जिला न्यायालय में पेशी पर पहुंचे आजम खान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नमाज कहां पढ़ी जाए यह राजा के दिल पर निर्भर करता है। राजा का दिल कितना बड़ा या कितना छोटा है। नमाज पर कहीं पाबंदी नहीं है लेकिन कहां पढ़ी जाए, यह बहस का मामला है और यह इस पर भी निर्भर करता है कि राजा का दिल कितना बड़ा या कितना छोटा है।
'राष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष का कैंडिडेट हारा तो क्रॉस वोटिंग का भ्रम फैला रहे चैनल्स'
उन्होने कहा कि देश की सबसे बड़ी अदालत में भी इस वक्त हमारा ही मैटर डिस्कस हो रहा है। अदालत के आदेशों की अवमानना, अनदेखी हुई। उसके लिए हम कंटेम्पट में गए हैं, जो गलत और जबरन तरीके से जिला प्रशासन ने यूनिवर्सिटी की जमीन पर कब्जा किया है, उसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना के लिए हम कोर्ट गए हैं। यही बहस सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। इसके साथ ही सपा नेता आजम खां ने द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब तो वह राष्ट्रपति बन गई हैं। विपक्ष का कैंडिडेट हार गया और क्रॉस वोटिंग का भ्रम वह चैनल्स फैला रहे हैं, जिन्होंने सत्ता से पैसा ले रखा है।
आजम खां बोले- 'अमा हमने न लुलु देखा न लोलो देखा'
बीते गुरुवार को यूपी के जिला मुरादाबाद में मीडिया की ओर से जब लुलु मॉल को लेकर चल रहे विवाद के बीच आजम खां से उनकी राय पूछी गई थी तो उन्होंने लुलु मॉल से जुड़े सवाल पर कहा कि 'अमा हमने न लुलु देखा न लोलो देखा है। हम आज तक किसी मॉल में गए ही नहीं। जो लोग जानते हैं उनसे पूछिए लुलु, लोलो, टुलु, टोलो। क्या मतलब है और कोई काम ही नहीं है'। आजम खां की ओर से जेल से छूटकर आने के बाद मॉल को लेकर की गई इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ सुर्खियां बटोर रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।