लखनऊ: आजम खान की सीबीआई कोर्ट में पेशी, इस वजह से नहीं तय हो सके आरोप

सीतापुर जेल में बंद आजम खान को लेकर टीम लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया था। सीबीआई कोर्ट में आजम खान की पेशी तो हुई लेकिन आरोप नहीं तय हो सकें है। आजम खान पर जल निगम में भर्ती को लेकर घोटाले का आरोप है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे आजम खान की पेशी सीबीआई कोर्ट में  होनी थी, लेकिन सुनवाई टलने की वजह से आजम खान के खिलाफ आरोप तय नहीं हो सके है। आजम खान को अब कड़ी सुरक्षा के बीच अब लखनऊ से सीतापुर जेल ले जाया जा रहा है।

भर्ती में गड़बड़ी का लगा हुआ है आरोप 
आजम खान फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद हैं। उनकी पत्नी और बेटे भी वहां बंद थे हालांकि वह अब जमानत पर रिहा हो चुके हैं। आजम खान को भी ज्यादातर मामलों में जमानत मिल चुकी है। उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 भी जेल के अंदर से ही लड़ा था और जीत हासिल की थी। फिलहाल इन दिनों उनकी रिहाई के कयास लगाए जा रहे हैं। जिस मामले में टीम आजम को लेकर पहुंची है उसमें यूपी सरकार की एसआइटी ने भी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी हैं। आजम पर जल निगम में 1300 की भर्ती में गड़बड़ी का आरोप है। इसको लेकर 2017 में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। 

Latest Videos

87 मामलों में आजम को मिल चुकी है जमानत
गौरतलब, है कि आजम खान पर 88 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 87 मामले में उनको जमानत मिल चुकी है। हाल में ही उन्हें 87वें मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली  है। इस दौरान हाई कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि आजम खान सत्ता के नशे में चूर थे और उन्होंने अपने पद का दुरपयोग किया था, लेकिन उम्र की वजह से जमानत दी जा रही है।  

आजम के बेटे और पत्नी भी पहुंची कोर्ट
आज़म खान की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में  हाजिर होने पहुंचे हैं। अब्दुल्ला आजम खान के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में अदालत में तारीख पर हाजिर ना होने के चलते बेटे और पत्नी के खिलाफ गैर जमानती वांरट जारी किया था।  आज़म खान की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में  हाजिर होने पहुंचे हैं। अब्दुल्ला आजम खान के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में अदालत में तारीख पर हाजिर ना होने के चलते बेटे और पत्नी के खिलाफ गैर जमानती वांरट जा री किया था।

जल निगम भर्ती घोटाले मामले में आजम खान की पेशी, कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर जेल से हुई रवानगी


 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल