फिर बढ़ी आज़म के बेटे अब्दुल्ला और पत्नी की मुश्किलें, जानिए क्या है पूरा मामला

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में सपा नेता आजम खान,बेटे स्वार से विधायक अब्दुल्ला आजम, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा आरोपी हैं। जिसके बाद आज दोनों बेटे और मां ने MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर कर दिया है।

Pankaj Kumar | Published : May 12, 2022 8:35 AM IST / Updated: May 12 2022, 02:09 PM IST

रामपुर : उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी से विधायक आजम खान की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम ने गुरुवार को रामपुर की एक विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया। स्वार विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम के विरुद्ध कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।

क्या है पूरा मसला
आजम खान और उनके पूरे परिवार पर पिछले कई सालों से दुखों का पहाड़ टूटा है और उनकी तकलीफें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आज आजम खान के साथ-साथ उनके बेटे और बीवी को भी कोर्ट में पेश किया गया था। मामला ये था कि दो जन्म प्रमाण पत्र वाले मामले में कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा और अब्दुल्ला आजम खान के विरुद्ध एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। दरअसल, भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने रामपुर के थाना गंज में मुकदमा दर्ज कराया था. इसी मामले में आज सुनवाई हुई थी।

Latest Videos

शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना ने बताया मामला
शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना ने बताया कि “2 जन्म प्रमाण पत्र के मामले में आज कोर्ट में सुनवाई थी, एक मनोज पाठक हैं, सेंट पॉल केव के, उनकी आज गवाही थी, नियम के अनुसार अब्दुल्ला को आना होता है, लेकिन पिछली कई तारीख से वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। उन्होंने बताया कि लगातार कोर्ट में हाजिर न होना जमानत की शर्तों का उल्लंघन है। इसी को लेकर ये गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।उन्होंने साफ तौर पर कहा अब्दुल्ला आजम जमानत के बाद, किसी तारीख पर कोर्ट नहीं आए हैं"।

साल 2019 में दर्ज हुआ था मुकदमा
भा्जपा सरकार आने के बाद से आंजम खान के सितारे गर्दिश में चल रहे है। बता दें कि, साल 2019 में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने गंज थाने में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में सपा नेता आजम खां, बेटे स्वार विधायक अब्दुल्ला आजम, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा आरोपी हैं। तीनों की ही इस मामले में जमानत कोर्ट से मंजूर हो चुकी थी. वहीं, पिछली कई तारीख से वह कोर्ट में हाजिर न होने से कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts