
रामपुर: आज़म खान और सरकार के बीच पिछले कई महीनों से अदावत जारी है जो कि खत्म होने का नाम नही ले रही है। कल आजम के लिए कभी खुशी कभी गम का माहौल था और आज एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। कहते है ना कि कानून के हांथ लंबे होते है और वो देखने को भी मिला है। अब आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी की टीम जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची है।
क्या है मामला?
रामपुर से सपा विधायक आजम खान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में ED की टीम ने जांच शुरू कर दी है। ईडी के जॉइंट डारेक्टर अमित मिश्रा अपनी टीम के साथ सपा विधायक की जौहर यूनिवर्सिटी पहुंच गए हैं। ईडी की टीम यूनिवर्सिटी में जमीन की पैमाइश करने पहुंची है। सपा नेता पर ये एक्शन तब लिया गया जब बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने इसकी शिकायत की थी।
हाईकोर्ट ने भी की थी ये टिप्पणी
इससे पहले बुधवार को एक आजम खान के खिलाफ एक अन्य मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ तल्ख टिप्पणी की. सपा नेता की जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि आजम खान ने सत्ता के नशे में मदहोश होकर अपने पद का दुरुपयोग किया था. अदालत ने पूर्व काबीना मंत्री को अंतरिम जमानत दी है जो उनकी उम्र और स्वास्थ्य के आधार पर दी गई है. वहीं 40 पन्ने के फैसले में जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े एक मामले पर हाई कोर्ट ने हैरानी जताते हुए कहा- "आजम अपने सपनों को पूरा करने के लिए जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर कारोबारी की तरह काम करते रहे. इस मामले में कई जगह ठगने जैसा काम किया गया है।"
आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत, इस वजह से नहीं आ पायेंगे जेल से बाहर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।