आजम खान की एक बार फिर बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में अब जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची ED की टीम

आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। ईडी की टीम समाजवादी पार्टी विधायक आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची है। सपा विधायक के खिलाफ ईडी ने आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच शुरू की है।

Pankaj Kumar | Published : May 11, 2022 10:54 AM IST

रामपुर: आज़म खान और सरकार के बीच पिछले कई महीनों से अदावत जारी है जो कि खत्म होने का नाम नही ले रही है। कल आजम के लिए कभी खुशी कभी गम का माहौल था और आज एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। कहते है ना कि कानून के हांथ लंबे होते है और वो देखने को भी मिला है। अब आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी की टीम जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची है।

क्या है मामला?
रामपुर से सपा विधायक आजम खान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में ED की टीम ने जांच शुरू कर दी है। ईडी के जॉइंट डारेक्टर अमित मिश्रा अपनी टीम के साथ सपा विधायक की जौहर यूनिवर्सिटी पहुंच गए हैं। ईडी की टीम यूनिवर्सिटी में जमीन की पैमाइश करने पहुंची है। सपा नेता पर ये एक्शन तब लिया गया जब बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने इसकी शिकायत की थी।

Latest Videos

हाईकोर्ट ने भी की थी ये टिप्पणी
इससे पहले बुधवार को एक आजम खान के खिलाफ एक अन्य मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ तल्ख टिप्पणी की. सपा नेता की जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि आजम खान ने सत्ता के नशे में मदहोश होकर अपने पद का दुरुपयोग किया था. अदालत ने पूर्व काबीना मंत्री को अंतरिम जमानत दी है जो उनकी उम्र और स्वास्थ्य के आधार पर दी गई है. वहीं 40 पन्ने के फैसले में जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े एक मामले पर हाई कोर्ट ने हैरानी जताते हुए कहा- "आजम अपने सपनों को पूरा करने के लिए जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर कारोबारी की तरह काम करते रहे. इस मामले में कई जगह ठगने जैसा काम किया गया है।"

आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत, इस वजह से नहीं आ पायेंगे जेल से बाहर
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?