जल निगम भर्ती घोटाले मामले में आजम खान की पेशी, कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर जेल से हुई रवानगी

सीतापुर जेल में बंद आजम खान को लेकर टीम लखनऊ के सीबीआई कोर्ट के लिए रवाना हुई। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आई। आजम पर जल निगम में भर्ती को लेकर घोटाले का आरोप है। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे आजम खान की पेशी सीबीआई कोर्ट में है। गुरुवार को उन्हें सीबीआई कोर्ट लखनऊ के लिए सीतापुर से लाया गया। सीतापुर जिला कारागार से आजम खान को कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ लाया गया। जहां उनकी पेशी होगी। उन पर सपा सरकार के दौरान जल निगम में हुए भर्ती घोटाले का आरोप है। इस घोटाले की जांच सीबीआई की ओर से की जा रही है। 

कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया लखनऊ 
एसडीएम सिधौली और सीओ के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच आजम खान को गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए लखनऊ लाया गया। इस बीच सीतापुर जिला जेल में गहमा-गहमी का माहौल देखा गया। परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी इस दौरान पूरी तरह से चाक चौबंद देखी गई। आजम खान एसडीएम सिधौली पंकज राठौर भी सुबह ही जेल पहुंच गए। जहां से आजम खान को लेकर टीम तकरीबन नौ बजे रवाना हुई। प्रभारी जेलर रणंजय सिंह ने जानकारी दी कि आजम खान को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेशी पर भेजा गया है। जहां पेशी के लिए आदेश एक दिन पहले ही आया था। एसडीएम सिधौली की ओर से जानकारी दी गई कि आजम खान को पेश पर लखनऊ ले जाया जाएगा। 

Latest Videos

भर्ती में गड़बड़ी का लगा हुआ है आरोप 
आजम खान फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद हैं। उनकी पत्नी और बेटे भी वहां बंद थे हालांकि वह अब जमानत पर रिहा हो चुके हैं। आजम खान को भी ज्यादातर मामलों में जमानत मिल चुकी है। उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 भी जेल के अंदर से ही लड़ा था और जीत हासिल की थी। फिलहाल इन दिनों उनकी रिहाई के कयास लगाए जा रहे हैं। जिस मामले में टीम आजम को लेकर पहुंची है उसमें यूपी सरकार की एसआइटी ने भी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी हैं। आजम पर जल निगम में 1300 की भर्ती में गड़बड़ी का आरोप है। इसको लेकर 2017 में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। 

उन्नाव में मामा-भांजी ने खाया जहर, आत्महत्या के पीछे की वजह जानकर सभी रह गए हैरान

नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर डंपर से जा टकराई बोलेरो, कर्नाटक और महाराष्ट्र के 5 लोगों की मौत

मेरठ: सीएम योगी के जाते ही बंद हो गया लाइट और साउंड शो, जानिए 6 वर्षों के इंतजार का जनता को क्या मिला फल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM