आजम खां को 85 मुकदमो में मिली 8 में जमानत, 17 मार्च तक जेल में रहेंगे

सपा के पूर्व मंत्री व सांसद आजम खां को आज सीतापुर जेल से रामपुर कोर्ट में पेश किया गया। उनके ऊपर दर्ज कुल 85 मामलों में से उन्हें 8 में जमानत दे दी गई। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 17 मार्च की तारीख तय की है। ऐसे में आजम उनकी पत्नी तंजीन फातिमा व बेटे अब्दुल्ला को 17 मार्च तक जेल की सलाखों के पीछे ही रहना होगा

Asianet News Hindi | Published : Feb 29, 2020 1:28 PM IST

रामपुर(Uttar Pradesh). सपा के पूर्व मंत्री व सांसद आजम खां को आज सीतापुर जेल से रामपुर कोर्ट में पेश किया गया। उनके ऊपर दर्ज कुल 85 मामलों में से उन्हें 8 में जमानत दे दी गई। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 17 मार्च की तारीख तय की है। ऐसे में आजम उनकी पत्नी तंजीन फातिमा व बेटे अब्दुल्ला को 17 मार्च तक जेल की सलाखों के पीछे ही रहना होगा। 

बता दें कि फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में पूर्व मंत्री व सपा के कद्दावर नेता व सांसद आजम खां उनकी पत्नी व बेटे को कोर्ट ने जेल भेज दिया था। उन्हें रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया है। शनिवार को आजम को सीतापुर से रामपुर कोर्ट में पेशी पर लाया गया। जहां उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने मामले को अगली सुनावाई तक आगे  बढ़ा दिया है। कोर्ट ने उनकी अलग-अलग मामलों में जमानत की सुनवाई के लिए अगली तारीख 17 मार्च तय की है। 

85 मामलों में 8 में मिली जमानत 
सांसद आजम खां पर दर्ज 85 मामलों में 8 मामले में जमानत मिल गई है। इसको लेकर भी बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए सीएम से शिकायत की है। आकाश का कहना है कि अदालत ने रामपुर  आख्या मांगी थी लेकिन  पुलिस ने आख्या समय से नहीं भेजी जिसके कारण आजम को 8 मामलों में जमानत मिल गई। 

बकरी चोरी से जमीन कब्जाने तक के मामले हैं दर्ज 
आजम पर दर्ज मामलों में जमीन कब्जे से बकरी चोरी तक के केस दर्ज हैं। आजम पर भैंस चोरी,बकरी चोरी ,मारपीट,जमीन कब्जे ,धोखाधड़ी ,जाली कागजात आदि मामले दर्ज हैं। इन मामलों में आजम को सरेंडर के लिए आवेदन देना होगा। उसके बाद उनके इन मामलों पर जमानत के लिए कोर्ट सुनवाई करेगा। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 17 मार्च की डेट तय की है। अब 17 मार्च को जमानत पर सुनवाई होगी। 

Share this article
click me!