आजमगढ़ में सड़क हादसे के बाद मची चीख-पुकार, पिकअप-ऑटोरिक्शा की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

Published : May 21, 2022, 02:10 PM ISTUpdated : May 21, 2022, 02:11 PM IST
  आजमगढ़ में सड़क हादसे के बाद मची चीख-पुकार, पिकअप-ऑटोरिक्शा की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

सार

यूपी के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रहे ऑटोरिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।  

आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, तो नौ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दरअसल फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रहे ऑटोरिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। जबकि घटना के बाद पिकअप चालक वाहन सहित मौके से भागने में कामयाब रहा है।  वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में ले लिया है, तो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

सीएम योगी ने हादसे पर जताया शोक
इस दर्दनाक हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आजमगढ़ सड़क हादसे में 3 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इसके साथ उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने का आदेश दिया है।

यह है मामला
हालांकि, बता दें कि आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर निवासी श्यामबहादुर की बहन का घर पवई थाना क्षेत्र के मैगना डेहरी गांव में स्थित है।  वह बहन के पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए अपने परिजनों और रिश्तेदार के साथ मैगना डेहरी गांव गए थे। वहीं, वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शुक्रवार को सभी ऑटोरिक्शा में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। इस बीच दोपहर करीब एक बजे सवारियों से भरा ऑटो फूलपुर क्षेत्र के ऊदपुर गांव स्थित पेट्रोल पम्प के नज़दीक पहुंचा, तभी शाहगंज की ओर जा रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी है, जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायव हो गए है।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार
बताते चलें कि इस भीषण हादसे में ऑटो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।  हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई।  सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल सिंह मौजूदलोगों  के साथ मौके पर पहुंच गए।  इसके बाद सभी घायलों को आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी भेजा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
दामाद ने अपने ही सास-सुसर पर धारदार हथियार से कर दी हत्या, पत्नी से मामूली बात पर था विवाद

लखनऊ में सोने-चांदी की दुकान में लगी भीषण आग, फर्नीचर जलकर हुआ खाक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!