आजमगढ़ में भाई-भतीजे ने धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी, जानिए क्या है पूरा मामला

Published : Jun 02, 2022, 04:06 PM IST
आजमगढ़ में भाई-भतीजे ने धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी, जानिए क्या है पूरा मामला

सार

आजमगढ़ फैजुल्लापुर गांव में बुधवार की रात नौ बजे रास्ते से पिकअप हटाने से इंकार करने पर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। भाई-भतीजे ने बुधवार की देर रात धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और घर छोड़कर फरार हो गया है।

आज़मगढ़ : यूपी के आज़मगढ़ के फैजुल्लापुर गांव में बुधवार की रात नौ बजे रास्ते से पिकअप हटाने से इंकार करने पर एक युवक की मौत का कारण बन गया है। भाई-भतीजे ने बुधवार की देर रात धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और घर छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी दो घंटे बाद गंभीरपुर पुलिस को मिली तो उसने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

जानिए पूरा मामला
गांव के दयाराम यादव रोजी-रोटी के सिलसिले में परिवार के साथ गाजियाबाद रहते थे।पंचायत चुनाव के दौरान घर आकर तीन बार ग्राम प्रधान का चुनाव भी लड़े, लेकिन हार गए।उनको लगा कि गाजियाबाद में रहकर गांव से चुनाव नहीं जीत सकता, तो एक साल से घर पर रहकर अगले चुनाव के लिए समाजसेवा में लग गए। खुद का खर्च चलाने के लिए एक पिकअप खरीदकर मेंहनगर इंडेन गैस एजेंसी पर लगा दिया। 

ग्रामीणों ने सुनाई आप बीती
इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि दयाराम के भाई से बुधवार की दोपहर जमीन को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन कुछ देर बाद शांत हो गया। रात में उस समय फिर विवाद शुरू हो गया, जब भाई ने रास्ते से पिकअप हटाकर दूर खड़ी करने को कहा। कारण कि भाई का मकान बन रहा है और उसी रास्ते से बिल्डिंग मैटीरियल ट्रैक्टर से आया हुआ था। दरवाजे तक ट्रैक्टर ले जाने के लिए भाई ने दयाराम से रास्ते से गाड़ी हटाकर कहीं दूसरी जगह खड़ा करने के लिए कहा, तो दयाराम ने मना कर दिया। इस पर पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई। आरोप है कि उसके बाद भाई व उसके पुत्र ने दयाराम पर धारदार हथियार से वार दिया, जिससे पेट फट गया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए है। आसपास के लोगों ने दयाराम को लहूलुहान स्थिति में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद ही दयाराम की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गाजियाबाद रह रहे पत्नी और बच्चों को दिया, जिसके बाद परिवार के लोग घर के लिए निकल चुके थे। प्रभारी निरीक्षक गंभीरपुर रामप्रसाद बिंद ने बताया कि आरोपित मौके से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

मथुरा जवाहरबाग कांड: 6 सालों बाद आज भी उस घटना को याद कर सहम जाते हैं लोग

पति की गैर मौजूदगी में घर में दाखिल हुआ प्रेमी, महिला की हत्या के बाद पुलिस से बोला- 'ब्लैकमेल करती थी'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए