आजमगढ़ में भाई-भतीजे ने धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी, जानिए क्या है पूरा मामला

आजमगढ़ फैजुल्लापुर गांव में बुधवार की रात नौ बजे रास्ते से पिकअप हटाने से इंकार करने पर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। भाई-भतीजे ने बुधवार की देर रात धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और घर छोड़कर फरार हो गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2022 10:36 AM IST

आज़मगढ़ : यूपी के आज़मगढ़ के फैजुल्लापुर गांव में बुधवार की रात नौ बजे रास्ते से पिकअप हटाने से इंकार करने पर एक युवक की मौत का कारण बन गया है। भाई-भतीजे ने बुधवार की देर रात धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और घर छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी दो घंटे बाद गंभीरपुर पुलिस को मिली तो उसने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

जानिए पूरा मामला
गांव के दयाराम यादव रोजी-रोटी के सिलसिले में परिवार के साथ गाजियाबाद रहते थे।पंचायत चुनाव के दौरान घर आकर तीन बार ग्राम प्रधान का चुनाव भी लड़े, लेकिन हार गए।उनको लगा कि गाजियाबाद में रहकर गांव से चुनाव नहीं जीत सकता, तो एक साल से घर पर रहकर अगले चुनाव के लिए समाजसेवा में लग गए। खुद का खर्च चलाने के लिए एक पिकअप खरीदकर मेंहनगर इंडेन गैस एजेंसी पर लगा दिया। 

Latest Videos

ग्रामीणों ने सुनाई आप बीती
इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि दयाराम के भाई से बुधवार की दोपहर जमीन को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन कुछ देर बाद शांत हो गया। रात में उस समय फिर विवाद शुरू हो गया, जब भाई ने रास्ते से पिकअप हटाकर दूर खड़ी करने को कहा। कारण कि भाई का मकान बन रहा है और उसी रास्ते से बिल्डिंग मैटीरियल ट्रैक्टर से आया हुआ था। दरवाजे तक ट्रैक्टर ले जाने के लिए भाई ने दयाराम से रास्ते से गाड़ी हटाकर कहीं दूसरी जगह खड़ा करने के लिए कहा, तो दयाराम ने मना कर दिया। इस पर पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई। आरोप है कि उसके बाद भाई व उसके पुत्र ने दयाराम पर धारदार हथियार से वार दिया, जिससे पेट फट गया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए है। आसपास के लोगों ने दयाराम को लहूलुहान स्थिति में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद ही दयाराम की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गाजियाबाद रह रहे पत्नी और बच्चों को दिया, जिसके बाद परिवार के लोग घर के लिए निकल चुके थे। प्रभारी निरीक्षक गंभीरपुर रामप्रसाद बिंद ने बताया कि आरोपित मौके से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

मथुरा जवाहरबाग कांड: 6 सालों बाद आज भी उस घटना को याद कर सहम जाते हैं लोग

पति की गैर मौजूदगी में घर में दाखिल हुआ प्रेमी, महिला की हत्या के बाद पुलिस से बोला- 'ब्लैकमेल करती थी'

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ