लोकसभा उपचुनाव आजमगढ़: शिव मंदिर में हाजिरी लगाने पहुंचे निरहुआ ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

बीजेपी की ओर से लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ से प्रत्याशी बनाए गए दिनेश लाल यादव निरहुआ रविवार को शिव मंदिर पहुंचे। नामांकन लेकर यहां पहुंचे निरहुआ ने पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज भी कसा। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2022 10:30 AM IST

आजमगढ़: लोकसभा उपचुनाव को लेकर सभी की नजरे आजमगढ़ सीट पर टिकी हुई हैं। इस सीट पर भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल निरहुआ को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। इसको लेकर रविवार को निरहुआ प्राचीन शिव मंदिर में हाजिरी लगाने पहुंचे। यहां उन्होंने हवन-पूजन के बाद शिव के चरणों में नामांकन पत्र चढ़ाया। भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ सोमवार सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

अखिलेश यादव पर निरहुआ ने कसा तंज

Latest Videos

वहीं समाजवादी पार्टी की ओर प्रत्याशी के चयन को लेकर बरकरार सस्पेंस पर दिनेश लाल यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव प्रत्याशी चयन को लेकर कंफ्यूजन में हैं तो ईश्वर की कृपा है। ईश्वर जो चाहेंगे वही होगा। जनता भी चाहती है कि यहां कमल खिल जाए और आजमगढ़ चमकने लगे। आपको बता दें कि सपा की ओर से इस सीट पर कौन चुनाव लड़ रहा है यह फाइनल नहीं हो पाया है। इसको लेकर आधिकारिक घोषणा भी नहीं की गई है।

2019 चुनाव में निरहुआ को मिली थी हार

निरहुआ ने एक गाना गाकर भी अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने गाया कि अखिलेश हुए फरार, निरहुआ डटल रहे। यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। ज्ञात हो कि इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने आजमगढ़ सीट से उन्हें चुनाव में उतारा था। लेकिन अखिलेश यादव से मुकाबले में उन्हें 2 लाख 59 हजार 874 मतों से हार का सामना करना पड़ा था। 2014 में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत यादव भी इस सीट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से चुनाव हार गए थे। इससे पहले अखिलेश यादव ने करहल सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। 

कानपुर हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन जारी, 3 एफआईआर दर्ज और अब तक 35 की हुई गिरफ्तारी

कानपुर हिंसा: ट्विटर पर भिड़े अखिलेश और ब्रजेश पाठक, केशव बोले- जुमा का सम्मान लेकिन जुर्म की इजाजत नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar