आजमगढ़: बसपा नेता की रैली में लगाए गए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

Published : Nov 07, 2022, 05:34 PM IST
आजमगढ़: बसपा नेता की रैली में लगाए गए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

सार

यूपी के आजमगढ़ में देश विरोधी पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक बार फिर देश विरोधी गतिविधी होने की जानकारी सामने आई थी। बहुजन समाज पार्टी के कुछ पदाधिकारी आजमगढ़ की गलियों में निकाय चुनाव का बिगुल फूंकते हुए प्रचार-प्रसार कर रहे थे। तभी अचानक से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने लगे। वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी। पुलिस ने फौरन मामले पर एक्शन लेते हुए दो नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। 

लगाए गए देश विरोधी नारे
वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि गली से कुछ लोग बहुजन समाजवादी पार्टी का झंडा लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो जहानागंज का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में नगर पंचायत जहानागंज में चेयरमैन पद के एक दावेदार व सामाजिक कार्यकर्ता भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। वहीं भाजपा पिछड़ा वर्ग के क्षेत्रीय मंत्री आनन्द गुप्ता ने मामले पर थाने में तहरीर दी थी। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जहानगंज के रहने वाले खुर्शीद अहमद और मुफीद आलम उर्फ पप्पू खान को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ की जा रही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि पप्पू का आयोजन था और इसमें खुर्शीद नारा लगा रहा था। इतना ही नहीं पुलिस पप्पू और खुर्शीद समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि बीते गुरुवार को बसपा की मासिक बैठक बुलाई गई थी। जिसमें नगर पंचायत चुनावों को लेकर चर्चा की गई थी। इस बैठक में भारी संख्या में बसपा पार्टी के कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए थे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अन्य दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि साजिश के चलते देश विरोधी नारा लगाकर वीडियो बनाया गया है।

टीचर के सिर से महिला अभिभावकों ने उतारा आशिकी का भूत, वायरल हो रहे वीडियो पर पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर