
प्रयागराज (Uttar Pradesh) । पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। माफिया घोषित किए गए पूर्व सांसद और उसके गिरोह पर योगी सरकार का शिकंजा अब तेजी से कसता जा रहा है। इसी कड़ी में प्रयागराज प्रशासन ने उनकी 23 और सम्पत्तियों को जब्त करने की तैयारी में है, जिसके लिए डीएम स्तर से आदेश भी जारी हो गया है। बता दें कि पिछले 5 महीनों में 46 माफियाओं और बाहुबलियों की इमारतों को बुलडोजरों के जरिए ध्वस्त किया जा चुका है।
तीन-चार दिन के अंदर होगी कार्रवाई
अधिकारियों का मानना है कि तीन से चार दिनों में जब्त किया जा सकता है। वहीं, जब्तीकरण की कार्रवाई प्रयागराज पुलिस को करनी होगी। इसके लिए संबंधित थानों के प्रभारी इन संपत्तियों के प्रशासक रहेंगे।
करोड़ों में है प्रापर्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये संपत्तियां शहर के करेली इलाके के ऐनुद्दीनपुर गांव में हैं। जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी पर अतीक के करीबी प्लाटिंग कर रहे थे, जो एक ही जगह पर हैं। लेकिन, इनका आराजी नंबर अलग-अलग है।
पांच संपत्तियां होंगी कुर्क
बताते हैं कि अतीक अहमद गैंग के दो मेंबर माजिद और अकबर की पांच संपत्तियां भी कुर्क किए जाने का आदेश हो गया है। सदस्यों की यह प्रॉपर्टीज मरियाडीह इलाके के बम्हरौली उपरहार इलाके में हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।