बाबरी विध्वंस मामले में कल्याण सिंह पर आरोप तय, 2 लाख रुपए के निजी मुचलके पर मिली जमानत

बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ की विशेष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल रह चुके बीजेपी नेता कल्याण सिंह पर आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट ने उनके खिलाफ कई धाराओं में आरोप तय किए हैं।

Deepak Bharti | Published : Sep 27, 2019 10:25 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ की विशेष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल रह चुके बीजेपी नेता कल्याण सिंह पर आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट ने उनके खिलाफ कई धाराओं में आरोप तय किए हैं। हालांकि, कोर्ट से उन्हें 2 लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत भी मिल गई है।

रोज सुनवाई की वजह से नहीं मिली कोई तारीख
कल्याण सिंह शुक्रवार को करीब 12 बजे कोर्ट में पेश हुए, जहां उनकी तरफ से जमानत की अर्जी लगाई गई। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। वहीं, दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हर दिन इस मामले में सुनवाई हो रही है। इसलिए कल्याण को कोई अगली तारीख नहीं दी गई। 

Latest Videos

कल्याण सिंह ने कही ये बात
कोर्ट में पेश होने से पहले कल्याण सिंह ने कहा, सीबीआई अदालत ने मुझे तलब किया था, इसलिए मैं वहां जा रहा हूं। मैंने हमेशा अदालत का सम्मान किया है और आगे भी करता रहूंगा। बता दें, स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 21 सितंबर को राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को नोटिस जारी किया था और 27 सितंबर को पेश होने के लिए आदेश दिए थे। कल्याण बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आरोपी हैं। राजस्थान का राज्यपाल होने की वजह से कल्याण सिंह को अनुच्छेद 361 के तहत कार्रवाई से छूट मिली थी। लेकिन राज्यपाल के पद से हटते ही सीबीआई ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh