बदायूं: गर्भवती महिला समेत दो बहनों की धारदार हथियार से हत्या, इस वजह से पति के भाइयों ने दिया घटना को अंजाम

Published : Oct 12, 2022, 09:40 AM IST
बदायूं: गर्भवती महिला समेत दो बहनों की धारदार हथियार से हत्या, इस वजह से पति के भाइयों ने दिया घटना को अंजाम

सार

यूपी के जिले बदायूं में दोहरे हत्याकांड का सनसनी मच गई। दो सगी बहनों की बेरहमी से हत्या की गई है। इनमें से एक सात माह की गर्भवती थी। पुलिस ने दोनों के शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

 

बदायूं: उत्तर प्रदेश के जिले बदायूं से मंगलवार की देर रात दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर में दो बहनों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि आरोपियों को सात महीने की गर्भवती महिला को मारने से पहले कुछ सोचा तक नहीं। महिला के साथ-साथ गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। इस वारदात की सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मुआयना किया। फिलहाल पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घर के बाहर पड़ी चारपाई में सो रही थी दोनों
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के जफीरनगर थाना इलाके के शेखुपुरा गांव का है। इस गांव में ही दो सगी बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई है। उनमें से 22 वर्षीय लज्जावती पत्नी कमल सिंह सात महीने की गर्भवती थी। महिला घर पर अकेली रहती थी और उसकी मदद करने वाला कोई नहीं था। मृतका ने 20 दिन पहले ही अपनी छोटी बहन मंजू (7) निवासी ग्राम मोहकमपुर जिला संभल को अपने घर में  बुला लिया था। बता दें कि दोनों मंगलवार की रात अपने घर के बाहर पड़ी झोपड़ी में एक ही चारपाई पर सो रही थी। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया।

मृतका के पति के भाइयों ने की दोनों की हत्या
आरोपी है कि कमल सिंह के दो भाइयों ने दोनों बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। ऐसा भी बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोनों आरोपियों ने अपनी-अपनी पत्नियों के साथ मारपीट की थी। इसके बाद उनकी पत्नियों ने पुलिस से शिकायत भी की थी। पुलिस दोनों आरोपियों को थाने ले गई थी लेकिन देर शाम दोनों को छोड़ दिया था। फिर दोनों जब घर वापस आए तो उनकी पत्नियां नहीं मिली लेकिन कमल सिंह की पत्नी और साली को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर हत्यारों समेत उनका परिवार भी फरार है। मृतका का पति हरियाणा में काम करता है और वह भी अपने घर आ गया है। उसकी तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

नोएडा: जमीन और रास्ते के विवाद को लेकर चचेरे भाइयों से हुआ झगड़ा, आरोपियों ने पीड़ित युवक को जिंदा जलाया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शीतलहर में योगी सरकार सक्रिय: गोरखपुर में CM योगी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
यीडा की बड़ी कार्रवाई: 46,000 वर्ग मीटर जमीन से अवैध कब्जा हटाया, 500 करोड़ की भूमि मुक्त