बागपत: मामूली बात में दो समुदायों के लोगों में खूनी संघर्ष, जांच के बाद विवाद की बड़ी वजह आई सामने

बागपत के एक गांव में मामूली बात पर दो समुदायों के लोगों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसके बाद महिला समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल है। लेकिन जब जांच हुई तो विवाद की बड़ी वजह सामने आई है। गांव में  तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2022 2:46 AM IST / Updated: Jul 27 2022, 12:42 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मामूली बात को लेकर दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। ऐसा कई मामले सामने देखने को मिलते है कि बात जैसी बात नहीं होती लेकिन लोग एक दूसरे को मारने तक के लिए उतर आते है। ऐसा ही शहर में चांदीनगर के अब्दुल्लापुर मेवला गांव में रास्ते से रिक्शा हटाने को लेकर दो समुदाय के लोगों में संघर्ष हो गया। जिसकी वजह से महिला समेत नौ लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं एक युवक की हालत इतनी गंभीर थी कि चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया।

ई- रिक्शा हटाने को लेकर हुआ विवाद
मेवला गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। इस हंगामे पर पुलिस ने नौ नामजद व 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल अब्दुल्लापुर मेवला गांव में रविवार को मोमीन की बेटी की बारात आई थी। मोमीन का बेटा सोमवार की सुबह ई-रिक्शा में टेंट लादकर लौटाने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में कार लेकर आए गांव के शैंकी पुत्र जयभगवान व अमित पुत्र बिजेंद्र ने ई रिक्शा हटाने के लिए कहा। दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई थी कि मारपीट तक हो गई।

Latest Videos

भिड़ंत में दोनों पक्षों के ये लोग हुए घायल
मारपीट के बाद अमित व शैंकी गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं दोनों समुदाय के लोग लाठी-डंडे व धारदार हथियार को लेकर एक दूसरे पर बरसाने लगे। इस झड़प में अमित पुत्र बिजेंद्र, मोहित पुत्र गजेंद्र, शैंकी पुत्र जयभगवान, आकाश पुत्र शिवकुमार घायल हुए। वहीं दूसरे पक्ष से  मोहम्मद अली पुत्र रशीद,  समीर पुत्र जुल्फिकार, मोमीन पुत्र रसीद  व वर्जिला घायल हो गए। इस मामले की सूचना मिलने पर सीओ विजय चौधरी, चांदीनगर थाना प्रभारी नितिन पांडेय पहुंचे।

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
सीओ के अलावा  खेकड़ा थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी, बालैनी थाना प्रभारी विरजाराम, सिंघावली अहीर थाना प्रभारी एनएस सिरोही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को पिलाना सीएचसी में भर्ती कराया। अमित की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। चांदीनगर थाना प्रभारी नितिन पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों के नौ नामजद व लगभग 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अमरोहा में कुदरत की आफत ने तीन मजदूरो का हमेशा के लिए सुलाया, सात गंभीर रूप से घायल

बारात, शराब व युवक की मौत, दूल्हा हो गया फरार और दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts