बागपत जिला प्रशासन ने काउंटिंग को लेकर रोड मैप किया तैयार, जानिए कहां-कहां रहेगा रूट डाइवर्जन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना की सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा लगभग पूर्ण कर ली गयी है। गुरुवार को सुबह 8 बजे से बागपत के खेकड़ा स्थित लख्मीचंद पटवारी कॉलेज में रखी ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।  लेकिन मतगणना से पहले जिला प्रशासन ने रोड मैप को तैयार कर लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2022 11:59 AM IST

बागपत: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Vidhansabha Chuanv 2022) की मतगणना की सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा लगभग पूर्ण कर ली गयी है। गुरुवार को सुबह 8 बजे से बागपत के खेकड़ा स्थित लख्मीचंद पटवारी कॉलेज में रखी ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। कौन बागपत का बादशाह बनेगा किसकी जीत और किसकी हार होगी इसको लेकर सभी प्रत्याशियों की धड़कने भी तेज हो गयी है। सभी अपनी जीत के दावे जरूर कर रहे है लेकिन किसके हाथों सत्ता आई इसका फैसला भी कल हो जाएगा। लेकिन मतगणना से पहले जिला प्रशासन ने रोड मैप को तैयार कर लिया है। 

इसी बीच तैयारियों को लेकर जहां जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मीडिया सेंटर बनाए जाने तक सभी व्यवस्थाओं का बुधवार को जायजा लिया। तो वहीं जिला प्रशासन ने मतगणना के कारण कई रूटो का डाइवर्जन भी तय किया है। यदि दस मार्च को जनपदवासियों या यात्रियों को सफर करना है तो उनके लिए ये खबर पढ़ना बेहद जरूरी है। दिल्ली यमनोत्री हाइवे स्थित बागपत के लखमीचन्द पटवारी कॉलेज में मतगणना को पूर्ण किया जाएगा। इसी के मद्देनजर रूट डायवर्जन जनपद में दस मार्च को सुबह चार बजे से लेकर मतगणना समाप्ति तक जारी रहेगा।

Latest Videos

राष्ट्र वंदना चौक: नगर के राष्ट्र वंदना चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को मेरठ रोड पर डायवर्ट कर महिला थाना चौराहा से होते हुए चांदीनगर रोड से भेजा जाएगा।

काठा से खेकड़ा कट: ग्राम काठा से खेकड़ा को जाने वाले रास्ते पर हल्के वाहनों को डायवर्जन किया जाएगा। जो खेकड़ा होते हुए चौकी डूंडाहेड़ा की ओर जाएगे।

पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे: बागपत से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को गाजियाबाद ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे की तरफ जाने वाले रास्ते पर डायवर्ट किया जाएगा।

खेकड़ा चौकी पाठशाला: चौकी पाठशाला से बागपत की तरफ किसी भी वाहन को नहीं भेजा जाएगा। सभी हल्के वाहनों को कस्बा खेकड़ा से ग्राम काठा की तरफ एवं ग्राम सांकरौद से ग्राम मवीकलां की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।

चौकी डूंडाहेड़ा: दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर डूंडाहेड़ा चौकी पर सभी भारी वाहनों का पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

फायर स्टेशन कट: दिल्ली से बागपत की ओर आने वाले हल्के वाहनों को डूंडाहेड़ा चौकी से आगे फायर स्टेशन कट के कस्बा खेकड़ा होते हुए ग्राम काठा बागपत रोड पर डायवर्जन किया जाएगा।

वहीं डीएम बागपत ने निर्देश दिए है कि मतगणना केंद्र पर ज्यादा वाहन न जाने दें। मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन या स्मार्ट वाच के साथ प्रवेश पूर्णतः बन्द होगा । जिला पुलिस-प्रशासन ने 25 प्वाइंट चिन्हित किए है जिन्हें संवेदनशील मानकर पुलिस बल मुस्तैद किया गया है।

पूर्व नौ सैनिक ने RTI के जरिये गायब हुए 2000 नोट की मांगी जानकारी, जानिए पिछले दो सालों से क्यों नहीं गए छापे

Share this article
click me!

Latest Videos

फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS