बागपत में पति ने पत्नी पर दिखाई हैवानियत, शराब पीने से मना करने पर उठा लिया बड़ा कदम

Published : May 14, 2022, 04:56 PM IST
बागपत में पति ने पत्नी पर दिखाई हैवानियत, शराब पीने से मना करने पर उठा लिया बड़ा कदम

सार

उत्तर प्रदेश के बागपत में शनिवार सुबह एक व्यक्ति ने शराब पीने का विरोध करने पर अपनी पत्नी के डंडे से पीट कर हत्या कर डाली। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी पति को पकड़ने में जुट चुकी है।

बागपत: उत्तर प्रदेश में हत्याएं की घटनाएं सामने आ रही है। आए दिन कोई न कोई किसी को मार ही रहा है। किसी के मन में बिल्कुल भी डर नहीं रह गया है। बिना सोचे समझे बस कदम उठा लिया जाता है। मामूली बात हो या छोटी लोग बिन सोचे समझे एक दूसरे की जान के दुश्मन बन चुके है। इसी कड़ी में यूपी के बागपत जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मामूली बात पर डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी।

मामले की छानबीन हुई शुरू
पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या करने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी पति वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है। पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतका के पिता इन्द्रपाल निवासी लुहारी ने बताया कि उसने अपनी बेटी रीना की शादी 20 साल पहले ककड़ीपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह के साथ की थी।

पिता के तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
मृतका के पिता ने बताया कि राजेंद्र शराब पीने का आदी था। उसकी पत्नी उसे शराब पीने से मना करती थी लेकिन राजेंद्र उसके साथ मारपीट करता था। शुक्रवार की रात में भी राजेंद्र शराब पीकर घर आया था और उसने पत्नी के साथ पीट- पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं वारदात को अंजाम देकर पति फरार हो गया है। साथ ही पुलिस के अनुसार मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

कानपुर: मामूली बात पर विवाद के बाद आरोपियों ने दारोगा को कुत्ते से कटवाया, पुलिस कप्तान से हुई शिकायत

ताजमहल में जगतगुरु परमहंस को रोके जाने पर हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका, प्रवेश के साथ रखी गईं कई मांग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर