20 दिन बाद भी लापता बेबी को तलाश नहीं पाई बागपत पुलिस, शहीद की पत्नी को खोजने के लिए ग्रामीणों ने दी चेतावनी

बागपत में शहीद की लापता पत्नी की तलाश करने में पुलिस अभी भी असफल है। इस बीच ग्रामीणों के द्वारा विरोध पंचायत भी की गई। इसी के साथ बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी गई। 

बागपत: जनपद की पुलिस कई दिनों के बाद भी बेबी को खोजने में कामयाब नहीं हो सकी है। पुलिस को उसे खोजने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ रहा है। बेबी का मिलना तो दूर की बात है उसके बारे में अभी तक कोई सुराग भी हासिल नहीं हो सका है। पुलिस ने उसकी खोजबीन के लिए दर्जनों जगह पर दबिश दी और जंगलों ने में ड्रोन से तलाश करवाई। यहां तक तालाब में गोताखोरों और डॉग स्क्वॉयड की मदद से गांव में भी तलाश की गई। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका। 

बेबी का पता न लगने पर गांव में हुई पंचायत 
इस बीच यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर बेबी है कहां। बिजरौल गांव में बीते 30 अगस्त से लापता शहीद की पत्नी को 20 दिनों के बाद भी पुलिस नहीं खोज सकी। इस बीच विरोध में गांव में पंचायत भी की गई। यहां लोगों ने जमकर नाराजगी जताई। लोगों की ओर से चेतावनी भी दी गई कि अगर पुलिस बेबी को नहीं खोज पाती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल गांव की बेबी शहीद जवान की पत्नी है। बेबी को लापता हुए काफी समय हो गया है लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजन इस बीच हत्या की आशंका जता रहे हैं। कोतवाली पुलिस के द्वारा उनकी तलाश में कई जगहों पर दबिश भी दी गई, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस इस बीच कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है लेकिन कोई सफलता नहीं लगी। 

Latest Videos

3-4 लोगों के खिलाफ दी गई नामजद तहरीर 
पुलिस ने शहीद धर्मेंद्र की पत्नी बेबी की तलाश में डॉग स्कवॉयड को बिजरौल गांव में बुलाया गया। डॉग स्क्वॉयड के द्वारा महिला की कई तलाश की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच बेबी की ड्रोन की तलाश की गई। इसके अलावा गोताखोरों से गांव के तालाब में भी पता करवाया गया। इन सब के बीच में बिजरौल के ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया और दूसरे वर्ग के लोगों पर शहीद की पत्नी बेबी का अपहरण कर हत्या की आशंका भी जताई। बेबी के भाई के द्वारा कोतवाली में दूसरे वर्ग के 3-4 नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर भी दी गई है। परिजनों ने बताया कि जिस दिन बेबी गायब हुई उस दिन वह दूसरे वर्ग के मोहल्ले में अपने उधार के पैसे वापस लेने गई थी। 

लखीमपुर कांड के आरोपितों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची SIT की टीम, किया जा रहा रिक्रीएशन

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?