बागपत: शराब पी रहे युवकों पर किया पथराव, धारदार हथियार से काटी गर्दन, पुलिस कर रही मामले की जांच

Published : Sep 23, 2022, 02:52 PM ISTUpdated : Sep 23, 2022, 02:55 PM IST
बागपत: शराब पी रहे युवकों पर किया पथराव, धारदार हथियार से काटी गर्दन, पुलिस कर रही मामले की जांच

सार

यूपी के बागपत जिले में शराब पी रहे कुछ युवकों की एक अन्य युवक से मामूली सी बात पर कहासुनी हो गई। जिसके बाद दूसरे युवक ने अपने आठ-दस साथियों के साथ मिलकर शराब पी रहे युवकों पर जानलेवा हमला बोल दिया। 

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दो पक्षों के बीच पथराव हो गया। बताया जा रहा है कि  जनपद के बड़ौत नगर की गुराना रोड पर गुरुवार देर रात कुछ युवक शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनकी एक अन्य युवक से कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान शराब पी रहे युवकों पर हमला कर दिया और उन पर पथराव भी करने लगे। जिसके बाद शराब पी रहे युवक अपनी जान बचाने के लिए एक घर के अंदर घुस गए। इस दौरान एक युवक की धारदार हथियार से गर्दन काट दी गई। पथराव और शोर-शराबे से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

पुलिस के हत्थे चढ़े दो युवक
इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख हमलावर भाग निकले। वहीं पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करावाया है। युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि अभी तक पुलिस को इस मामले की तहरीर नही मिली है। लेकिन पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। बिनोली रोड निवासी अजीत गुरुवार शाम को नगर की गुराना रोड स्थित गली नंबर-8 में अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। 

आरोपी ने काटी युवक की गर्दन
इस दौरान अजीत की उसके ही मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से किसी बात पर कहासुनी हो गई। जिसके बाद वह युवक वहां से चला गया। लेकिन थोड़ी देर बाद वह अपने साथ 8-10 लोगों को लेकर मौके पर पहुंच गया और शराब पी रहे युवकों पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले के दौरान शराब पी रहे युवक अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। वहीं अजीत भी अपनी जान बचाने के लिए गांजा तस्करी करने वाले एक व्यक्ति के घर में घुस गया। जहां पर युवकों ने उसकी धारदार हथिय़ार से गर्दन काट दी। हालांकि पुलिस ने दो युवकों को मौके से पकड़ लिया था। पुलिस पकड़े गए युवकों से मामले की पूछताछ कर रही है। एसएसआई शिवदत्त ने बताया कि तहरीर आने के बाद जांच करवाई की जाएगी।

20 दिन बाद भी लापता बेबी को तलाश नहीं पाई बागपत पुलिस, शहीद की पत्नी को खोजने के लिए ग्रामीणों ने दी चेतावनी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी में जापान का ‘मिनी टोक्यो’! जानिए कब तक बनकर तैयार होगी यह जापानी सिटी
काशी तमिल संगमम 4.0 में दक्षिण भारत के प्रतिनिधियों ने योगी सरकार की गुड गवर्नेंस को दिए 10/10 अंक