बागपत: गांव की लड़की को भगा ले गया युवक, बदनामी के डर से मां ने दो बेटियों के साथ उठा लिया बड़ा कदम

Published : May 25, 2022, 09:36 AM ISTUpdated : Jul 27, 2022, 12:48 PM IST
बागपत: गांव की लड़की को भगा ले गया युवक, बदनामी के डर से मां ने दो बेटियों के साथ उठा लिया बड़ा कदम

सार

बागपत का एक युवक अपने ही गांव की लड़की को भगाकर ले जाता है। जिसके बाद उसकी मां और दो बहनों ने बड़ा कदम उठा लिया। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। युवक के परिजनों को बदनामी और गिरफ्तारी का डर सता रहा था इसी वजह से ऐसा कदम उठाया।

बागपत: उत्तर प्रदेश में जिले बागपत में युवक के इस कदम से मां और बहनों को ऐसा कदम उठाना पड़ा। दरअसल जिले में एक लड़की को भगाकर ले जाने पर मां ने गिरफ्तारी और बदनामी के डर से अपनी दो बेटियों के साथ कथित रूप से जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जिसके बाद तीनों की हालत गंभीर है। उन तीनों को गंभीर हालत में मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। लेकिन चिकित्सकों की माने तो तीनों की ही हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

घबराकर खा लिया जहर
ऐसा मामला थाना छपरौली क्षेत्र के बाछोड़ का है, जहां एक गांव का युवक प्रिंस का पड़ोस की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों फरार हो गए। जिसके बाद युवती के परिजनों ने इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसी कारणवश पुलिस ने सूचना के आधार पर मंगलवार को युवक के घर पर दबिश दी तो पुलिस की दबिश से घबराकर युवक प्रिंस की मां अनुराधा ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर खाकर जान देने का प्रयास किया।

तीनों की हालत बेहद गंभीर
युवक प्रिंस का गांव की ही लड़की को भगाकर ले जाने से मां को ऐसा कदम उठाना पड़ा क्योंकि उनको बदनामी और गिरफ्तारी का डर सता रहा था। इसी के चलते उन्होंने खुद भी खाया साथ ही अपनी दोनों बेटियों को भी जहर खिला दिया। पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया क्योंकि पहले युवक लड़की को भगा ले गया उसके बाद उसकी मां ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। आनन-फानन में तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन तीनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

युवती के परिजनों ने दी तहरीर 
हालत बेहद गंभीर होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है। एसपी बागपत के मुताबिक तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है। आगे बताते है कि पीड़ित महिला का बेटा गांव की ही लड़की को भगाकर ले गया है। जिसके बाद युवती के परिजनों ने तहरीर दी। युवक की मां को बदनामी के साथ गिरफ्तारी का भी डर था इसलिए ऐसा कदम उठाया। युवती के परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम

बाराबंकी में पुजारी की हत्या, पड़ताल के बाद ब्रह्मदेव स्थल पर लगा घंटा भी मिला गायब

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो
अपने ही 3 बच्चों को जिंदा दफनाने के लिए कब्र खोद रहा था शख्स, सामने आई खौफनाक कहानी