बागपत: गांव की लड़की को भगा ले गया युवक, बदनामी के डर से मां ने दो बेटियों के साथ उठा लिया बड़ा कदम

बागपत का एक युवक अपने ही गांव की लड़की को भगाकर ले जाता है। जिसके बाद उसकी मां और दो बहनों ने बड़ा कदम उठा लिया। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। युवक के परिजनों को बदनामी और गिरफ्तारी का डर सता रहा था इसी वजह से ऐसा कदम उठाया।

बागपत: उत्तर प्रदेश में जिले बागपत में युवक के इस कदम से मां और बहनों को ऐसा कदम उठाना पड़ा। दरअसल जिले में एक लड़की को भगाकर ले जाने पर मां ने गिरफ्तारी और बदनामी के डर से अपनी दो बेटियों के साथ कथित रूप से जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जिसके बाद तीनों की हालत गंभीर है। उन तीनों को गंभीर हालत में मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। लेकिन चिकित्सकों की माने तो तीनों की ही हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

घबराकर खा लिया जहर
ऐसा मामला थाना छपरौली क्षेत्र के बाछोड़ का है, जहां एक गांव का युवक प्रिंस का पड़ोस की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों फरार हो गए। जिसके बाद युवती के परिजनों ने इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसी कारणवश पुलिस ने सूचना के आधार पर मंगलवार को युवक के घर पर दबिश दी तो पुलिस की दबिश से घबराकर युवक प्रिंस की मां अनुराधा ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर खाकर जान देने का प्रयास किया।

Latest Videos

तीनों की हालत बेहद गंभीर
युवक प्रिंस का गांव की ही लड़की को भगाकर ले जाने से मां को ऐसा कदम उठाना पड़ा क्योंकि उनको बदनामी और गिरफ्तारी का डर सता रहा था। इसी के चलते उन्होंने खुद भी खाया साथ ही अपनी दोनों बेटियों को भी जहर खिला दिया। पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया क्योंकि पहले युवक लड़की को भगा ले गया उसके बाद उसकी मां ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। आनन-फानन में तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन तीनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

युवती के परिजनों ने दी तहरीर 
हालत बेहद गंभीर होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है। एसपी बागपत के मुताबिक तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है। आगे बताते है कि पीड़ित महिला का बेटा गांव की ही लड़की को भगाकर ले गया है। जिसके बाद युवती के परिजनों ने तहरीर दी। युवक की मां को बदनामी के साथ गिरफ्तारी का भी डर था इसलिए ऐसा कदम उठाया। युवती के परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम

बाराबंकी में पुजारी की हत्या, पड़ताल के बाद ब्रह्मदेव स्थल पर लगा घंटा भी मिला गायब

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी