बहराइच: खंभे से बांधकर पीटा, आधी मूंछ काटकर चेहरे पर लगाई कालिख, चोरी के आरोप में युवक को दी गई दर्दनाक सजा

Published : Oct 21, 2022, 02:39 PM IST
बहराइच: खंभे से बांधकर पीटा, आधी मूंछ काटकर चेहरे पर लगाई कालिख, चोरी के आरोप में युवक को दी गई दर्दनाक सजा

सार

यूपी के बहराइच में कुछ लोगों ने चोरी के आरोप में एक युवक को खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की है। युवक के मुंह पर कालिख पोत कर उसे पूरे गांव में घुमाया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले में एक दलित युवक को कुछ लोगों द्वारा तालिबानी सजा दी गई है। बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि चोरी के आरोप में दलित युवक को पकड़कर उसे बिजली के खंभे में बांध दिया गया। इसके बाद कुछ लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। जब इतने से भी मन नहीं भरा तो पीड़ित युवक के मुंह पर कालिख पोतकर उसे पूरे गांव में घुमाया गया और उसकी आधी मूंछ भी काट दी गई। वहीं कुछ लोगों ने इस घटना की वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

चोरी करने के आरोप में दी ऐसी सजा
बता दें कि यह पूरा मामला बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के पूरे हिंदू सिंह गांव के मजरा बरकटन पुरवा का है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने दलित युवक को स्कूल की शौचालय सीट चोरी करने के आरोप मे पकड़ा था। इसके बाद युवक को पुलिस को सौंपने के बजाय युवक को खुद ही सजा देने लगे। सजा भी ऐसी दी गई जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप उठे। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच करना शुरूकर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर के आधार राजी चौराहा निवासी राधेश्याम मिश्रा, रेनू बाजपेई और राकेश तिवारी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित के मुंह पर कालिख पोती गई थी। इस मामले में तीन नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों का कहना है कि युवक चोरी करने आया था और वह एक नशेड़ी भी है। पीड़ित युवक नेपाल में भी जेल जा चुका है और वह अपनी नशे की लत के लिए चोरी करता है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। 

बहराइच में वकील की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, सुबह लहूलुहान हालत में देख परिजन रह गए दंग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा