
बलिया: समाधान दिवस पर अधिकारियों के सामने आए एक अजीबो-गरीब मामले के बाद हर कोई हैरान हो गया। बैरिया थाना परिसर में महिला ने गुहार लगाई की वह अब पति के साथ नहीं रह सकती है। जब इसका कारण पूछा गया तो हर कोई हैरान रह गया। 20 सालों से साथ रह रही महिला ने बताया कि पति के कपड़ों से दुर्गंध आती है। इसी के चलते वह अलग होना चाहती है।
महिला ने एसडीएम से कहा- आप बस छुटकारा दिलवा दीजिए
महिला ने इसको लेकर उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्रा से गुहार लगाई और कहा कि इनका कपड़ा गंदा रहता है इसलिए मै अलग ही रहूंगी। आप बस मुझे इनसे छुटकारा दिलवा दीजिए। महिला की शिकायत सुनकर एसडीएम ने उसके पति को बुलवाया। पूछा गया कि वह गंदा क्यों रहता है। पति ने बताया कि वह खेत में काम करता है और मवेशी भी रखे हुए है। इसके चलते वह न चाहकर भी गंदा हो जाता है। काफी समझाने के बाद महिला पति के साथ रहने के लिए राजी हुई। आपको बता दें कि गड़वार थाना परिसर में नायब तहसीलदार संत विजय सिंह और प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस आयोजित हुई। वहां इस दौरान 5 राजस्व औऱ एक पुलिस संबंधित मामला आया। इसमें से 4 का निस्तारण किया गया।
नगरा में वापस चले गए फरियादी
वहीं नगरा थाना परिसर में सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक बैठे फरियादी ऐसे ही वापस चले गए। यहां साढ़े ग्यारह बजे तक लेखपाल या तहसील स्तर के अधिकारी और कर्मचारी ही नहीं पहुंचे। इसके चलते तमाम लोग वापस चले गए। पीड़ितों ने कहा कि जब यहां शिकायत सुनने वाला ही कोई नहीं है तो वह बैठकर भी क्या करें। वहीं रेवती थाने पर एसएचओ हरेंद्र सिंह की अध्यक्षा में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित 5 मामले आए और इसमें से 3 का निस्तारण हुआ।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।