5 दिन बाद हार गई लाडलीः मुस्लिम लड़के ने मेरी बेटी को मार डाला, हाथ की नसें काटी-पूरी बॉडी में दिया जख्म

बलिया में कुमकुम की निर्ममता से हत्या के बाद गांव में अभी भी पुलिस की तैनाती है। परिजन कहते हैं कि आरोपी नौशाद उनके घर आता जाता रहता था। उन्हें कभी भी शक नहीं हुआ कि वह इस तरह की घटना को अंजाम देगा। 

 

5 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गई लाडलीः मुस्लिम लड़के ने मेरी बेटी को मार डाला, दोनों हाथ की नसें काटी-पूरी बॉडी में दिया जख्म

बलिया: नगरा थाना क्षेत्र से सामने आई घटना के बाद अभी भी गांव में फोर्स की तैनाती है। पीड़िता के पिता अभी भी उन सवालों से घिरे हैं कि आखिर जिसे वह बेटे की तरह मानते थे उसने ही उनकी बेटी की हत्या निर्ममता से क्यों की? वह बताते हैं कि बेटी की दोनों नसें कटी हुई थी और चेहरे पर भी चोट के निशान थे। 5 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद आखिरकार वह जंग हार गई। आखिर नौशाद की उसके साथ क्या दुश्मनी हो गई जो उसने इतनी दर्दनाक मौत बेटी को दी। 

मेला स्थल से 5 किमी दूर मिला था शव
गौरतलब है कि बलिया की कुमकुम 14 अक्टूबर को मेले देखने के लिए ताड़ीबड़ा गई थीं। इस दौरान उसके साथ दोस्त सपना भी थी। सपना तो वापस अपने घर पहुंच गई लेकिन कुमकुम का कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद खोजबीन शुरू हुई और सपना से संपर्क साधा गया तो पता लगा वह एक घंटा पहले ही घर आ गई। परिजनों को चिंता बढ़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार खोजबीन के बाद पता लगा कि कुमकुम को मोहल्ले के नौशाद के साथ देखा गया था। परेशान लोगों ने नौशाद को फोन किया तो उसने कहा कि वह कुमकुम को घर छोड़ने के लिए कह रहा था लेकिन उसने मना कर दिया। वह नहीं जानता की कुमकुम कहां है? नौशाद के यह शब्द सुनकर परिजन और भी परेशान हो गए। 15 अक्टूबर की सुबह गांव का महिलाओं ने कुमकुम को खेत में बेहोशी की हालत में खून से लथपथ पाया। वह मेला स्थल से 5 किमी की दूरी पर पड़ी हुई थी। महिलाओं ने तुरंत ही गांव में इसकी सूचना दी। कुमकुम को अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर पुलिस फोर्स को भी बुलाया गया। हालांकि इलाज के दौरान कुमकुम ने 21 अक्टूबर को दम तोड़ दिया। 

Latest Videos

आरोपी ने कबूल की हत्या की बात
आरोप है कि बलिया नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आई इस घटना में मोहल्ले के नौशाद ने ही कुमकुम की हत्या की। इस घटना के बाद भी अभी तक गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती है। पीड़िता और आरोपी दोनों के घरों के बाहर ही पुलिस फोर्स की तैनाती है। दो संप्रदायों से मामला जुड़ा होने के चलते पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी को भी पीड़ित परिवार से बातचीत नहीं करने दी जा रही है। मीडिया रिपोर्टस में बताया गया कि कुमकुम के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ बहुत बर्बरता हुई। उसके हाथ की नस काटी गई और हड्डियां भी तोड़ी गई। पैर को भी काटा गया और गले को दबाया गया। चेहरे पर थप्पड़ों के निशान भी देखे जा सकते थे। नौशाद ने उसके साथ सारी हदें पार की। वह अक्सर घर आता रहता था और हमने कभी नहीं रोका। हम उसे अपना बेटा समझ रहे थे औऱ कभी अंदाजा भी नहीं था कि वह बेटी के साथ ऐसी हरकत करेगा। वहीं इस मामले में एसपी राजकरन का कहना है कि आरोपी नौशाद को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पैर में गोली लगी है। उसने कुमकुम की हत्या की बात को कबूल किया है। उसे जेल भेजकर घटनास्थल से सबूत भी जमा किए गए हैं। 

मुख्तार अंसारी के विधायक भतीजे के गनर पर हमला, श्रमजीवी एक्सप्रेस में लूट ली गई कार्बाइन

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?