
बलरामपुर: सांप ने तीन दिन के भीतर ही तीन भाइयों को डस लिया। इस घटना में दो सगे भइयों की मौत हो गई और ममेरे भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। यहां सांप के डसने से पहले बड़े भाई की मौत हो गई उसकी चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि छोटे भाई की मौत सर्पदंश से हो गई। सांप ने बरामदे में सो रहे ममेरे भाई को भी डस लिया और उसकी हालत गंभीर बनी है। घटना ललिया थाना क्षेत्र के भवानियापुर गांव से सामने आई।
घर आए ममेरे भाई को भी सांप ने बनाया निशाना
ग्रामीणों ने बताया कि सांप ने सबसे पड़े अरविंद मिश्रा को अपना निशाना बनाया। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बहराइच जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। अरविंद की अंत्येष्टि कर सभी लोग वापस आए और छोटा भाई गोविंद मिश्रा भोजन कर कमरे में सो गया। इस बीच उसकी पत्नी भी बगल में सोई थी। गोविंद का ममेरा भाई सिकंदरबोझी निवासी 22 वर्षीय चंद्रशेखर भी सो रहा था। गोविंद और उसके ममेरे भाई चंद्रशेखर दोनों को सांप ने डस लिया इसकी जानकारी परिजनों को थके होने के चलते हो ही नहीं पाई। रात में तकरीबन एक बजे दोनों की हालत बिगड़ी और पेट दर्द के साथ उन्हें धुंधला दिखाई देने लगा।
हालत न सुधरने पर भेजा गया जिला अस्पताल
परिजन आनन-फानन में उन्हें भी श्रावस्ती के लक्ष्मणपुर बाजार में स्थित प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती करवाया। हालांकि हालत बिगड़ने पर उन्हें सिरसिया स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से भी चिकित्सक ने उन्हें बहराइच रेफर कर दिया गया। सुबह 10 बजते-बजते गोविंद की मौत हो गई। इस बीच लक्ष्मणपुर प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती चंद्रशेखर की हालत न सुधरने पर चिकित्सक ने उन्हें भी बहराइच के जिला अस्पताल में भेज दिया। शिवपुरा सीएचसी के अधीक्षक डॉ. प्रणव पांडेय ने जानकारी दी कि गोविंद को करैत सांप ने डसा था। वहीं डॉ. प्रणव ने बताया कि तराई में सांप की जहरीली प्रजातियां मौजूद रहती है। यहां सांपों की बहुलता है और वर्षाकाल में यह अपनी सुरक्षा के लिए घरों में शरण ले लेते हैं। करैत प्रजाती के सांप दीवार पर चढ़ने के आदी होते हैं और यह चारपाई पर भी चढ़ जाते हैं। सो रहे व्यक्ति की जरा से हरकत पर भी यह उसे डंस लेते हैं।
लखनऊ में अब कुत्ता पालना हुआ और महंगा, जानिए नगर निगम को कितनी देनी होगी फीस
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।