वाराणसी के इस घाट पर स्नान के लिए लगाई गई पाबंदी, जानिए आखिर क्यों पुलिस को लगाना पड़ा चेतावनी बोर्ड

वाराणसी में तुलसी घाट पर स्नान को लेकर पुलिस ने पाबंदी लगा दी है। बीते दिनों सामने आए हादसों के बाद यहां स्नान के लिए पाबंदी लगाई गई है। इसको लेकर पुलिस की ओर से चेतावनी बोर्ड भी लगा दिया गया है। 

Gaurav Shukla | Published : May 5, 2022 7:25 AM IST

वाराणसी: तुलसी घाट इन दिनों हादसों का घाट बनता हुआ नजर आ रहा है। बीते 20 दिनों में गंगा स्नान के दौरान यहां डूबने से 5 लोगों की हुई मौत के बाद पुलिस ने एक आदेश जारी किया है। इसको लेकर तुलसी घाट पर चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है। दरअसल बीते दिनों सामने आए हादसे में लोगों की जान जाने के बाद तुलसी घाट पर गंगा स्नान के लिए पाबंदी लगा दी गई है। आम लोगों को इसकी जानकारी हो जाए इसके लिए ही बकायदा भेलूपुर थाने की ओर से यहां बोर्ड भी लगाए गए हैं। 

डूबने से हुई 5 लोगों की मौत 
वाराणसी कमिश्नरेट की ओर से जो बोर्ड लगाए गए हैं उसमें लिखा है कि, 'इस घाट पर पानी की गहराई अधिक होने के कारण यहां स्नान करना सख्त मना है।' आपको बता दें कि यहां 13 अप्रैल को केंद्रीय विद्यालय के दो छात्र अंकित और दिवाकर की मौत डूबने की वजह से हो गई थी। इसके तकरीबन 17 दिन बाद 1 मई को भी गंगा स्नान के लिए आया एक छात्र डूब गया और उसकी जान चली गई। इस हादसे के महज 24 घंटे बाद एक बार भी 2 मई को यहां दो लोग डूब गए और उनकी मौत हो गई। 

लगी पाबंदी के बाद नहीं स्नान कर पाएंगे लोग 
पुलिस की ओर से लगातार सामने आ रहे हादसों के बाद इस घाट पर स्नान के लिए पाबंदी लगा दी गई है। यहां स्थानीय लोगों ने जुल पुलिस औऱ स्थानीय पुलिस की तैनाती को लेकर भी मांग की थी। इसी के बाद पुलिस ने यहां गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगाया है। लोगों को जागरुक करने के लिए बकायदा पुलिस की ओर से बोर्ड भी लगा दिया गया है। वहीं घाट पर मौजूद लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह यहां आने वाले लोगों को जागरुक करने और इस नियम के पालन को लेकर उनसे अपील करे। बीते दिनों जिस तरह से यहां एक के बाद एक हादसे सामने आए उसको लेकर लोगों में भी दहशत देखी जा सकती है। 

भागीरथी पर्यटक आवास का हुआ उद्घाटन, जानिए क्या है इसकी खासियत

लापरवाह 19 शिक्षकों पर गिरी गाज, विभागीय आदेश का भी इन पर नहीं पड़ रहा था कोई फर्क

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल