
बांदा: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता नजर आ रहा है, इसे रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। आए दिन मासूम, किशोरियों, युवतियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। इसी बीच यूपी के बांदा जिले से मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शहर के एक युवक ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया। युवक अब अपनी हैवानियत का शिकार महिलाओं के अलावा मासूम बच्चियों को भी बनाने लगे है। फिलहाल आरोपी फरार है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तो वहीं दूसरी ओर मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घर के बाहर खेल रही थी मासूम
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीय युवक ने पांच साल की मासूम के साथ दरिंदगी की। आरोपी मौके से फरार है। यह घटना शुक्रवार की देर शाम की है। दरअसल बच्ची मकान के बाहर खेल रही थी और इसी दौरान युवक ने उसे बहला फुसलाकर पास की झाड़ियों में ले गया और दुष्कर्म को अंजाम दिया। घर के बाहर से लापता होने पर बच्ची को परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। काफी समय तलाशी करने के बाद बच्ची का कुछ पता नहीं चला।
मासूम की हालत है बेहद गंभीर
कुछ समय बाद बच्ची खून से लथपथ मिली तब जाकर परिजनों ने सीएचसी लेकर गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 376, पास्को एक्ट के तहत दर्ज की है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीण बच्ची के साथ हुए हादसे को लेकर काफी चितिंत है कि ऐसी घटनाएं से घर के बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।