यूपी के बांदा जिले में चार साल मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद युवा विरोध करने के लिए सड़क पर उतर आए। उन्होंने लोगों से लाउडस्पीकर से अनुरोध किया कि दुकानें बंद की जाए। जिसके बाद घंटों तक बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।
बांदा: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। हैवानियत की सारी हदें दिन-प्रतिदिन पार होती दिखाई दे रही है। इसी बीच यूपी के राज्य बांदा में चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई। जिसके बाद गांव के युवाओं ने इस घटना के विरोध में बाजार को बंद करा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने यह सब लाउडस्पीकर के जरिए एनाउंस किया। इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो वहां पर पहुंचकर युवाओं को घंटों समझाया। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को सख्त सजा दिलाने का आश्वासन देकर युवाओं को शांत किया।
घंटों तक पुलिस ने युवाओं को समझाया
युवाओं को जब पुलिस से आश्वासन मिला तब जाकर वह शांत हुए और दुकानें दोबारा खुल सकीं। पर तनाव को ध्यान में रखते हुए आरोपी के घर पर पुलिस ने पहरा रखा हुआ है। जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में टॉफी दिलाने के बहाने आरोपी युवक अपने घर ले जाकर चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस घटना से आहत युवाओं ने सोमवार को जत्था सड़क पर उतार दिया। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया, जिसके चलते दुकानें बंद कर दी गई। बाजारों में घंटों तक सन्नाटा पसरा रहा।
विरोध के दौरान ये लोग रहे मौजूद
जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला फोर्स के साथ बाजार पहुंचे और युवाओं को कोतवाली ले गए। करीब दो घंटे तक दोनों पक्षों में चर्चा हुई। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी फरीद को सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिलाया। उसके बाद बाजार फिर से खुलें। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर आरोपी के घर के बाहर स्थानीय पुलिस तैनात है। सोमवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मोहन साहू और पूर्व सपा जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव आदि सपा नेताओं ने बालिका के घर पहुंचकर न्याय का भरोसा दिलाया। उनके साथ सपा नेता एजाज पठान, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मिश्रीलाल यादव, राकेश साहू, दिलशाद, लालू यादव आदि मौजूद रहे।