लाउडस्पीकर पर विवाद के बीच बाराबंकी जेल के कैदियों ने पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, साथ-साथ रख रहे रोजा

Published : Apr 19, 2022, 03:42 PM IST
लाउडस्पीकर पर विवाद के बीच बाराबंकी जेल के कैदियों ने पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, साथ-साथ रख रहे रोजा

सार

बाराबंकी जिला जेल में मुस्लिम बंदियों के साथ एक दर्जन से अधिक हिंदू बंदी भी रोजा रख रहे हैं। जेल प्रशासन की ओर से रोजेदारों को बाकयदा इफ्तार भी कराया जा रहा है। मुस्लिम बंदियों के साथ हिंदू बंदी भी रोजा रख कौमी एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं। 

बाराबंकी: हिंदू और मुस्लिम धर्मस्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर छिड़ी बहस के बीच बाराबंकी से एकता की अनोखी मिसाल सामने आई। यहां से सामने आई तस्वीरों में हिंदू मुस्लिम एकता देखने को मिली। बाराबंकी जिला कारागार में मुस्लिम बंदियों के साथ तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा हिंदू बंदी भी रमजान माह में रोजा रख रहे है। जेल प्रशासन की ओर से इन बंदियों को बकायाद इफ्तार भी करवाया जा रहा है। मुस्लिम बंदियों के साथ ये हिंदू बंदी भी रोजा रख कौमी एकता की मिशाल पेश कर रहे हैं। 

इफ्तार के समय मिल रहीं जरूरी चीजें

गौरतलब है कि जिला कारागार बाराबंकी में निरुद्ध कई हिंदू बंदियों ने भी मुस्लिम बंदियों के साथ रोजा रखा। इसी के साथ मिसाल कायम की। बाराबंकी जिला कारागार में इस समय तकरीबन 1400 कैदी है। इस समय 250 बंदी रोजा रख रहे हैं। इसमें से 15 बंदी हिंदू हैं जो रोजा रख रहे हैं। जेल प्रशासन की ओर से इन बंदियों को इफ्तार के समय खजूर, दूध, चाय समेत तमाम जरूरी चीजें उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी के साथ जो बंदी लजीज व्यंजन खाना चाहते हैं उन्हें वह भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। हिंदू बंदी भी मुस्लिम कैदियों के साथ दिन भर रोजा रख रहे हैं। वह भी सुबह तड़के उठकर सहरी करते हैं। 

15 हिंदू बंदी रख रहे रोजा

बाराबंकी जिला कारागार के जेलर आलोक शुक्ला बताते हैं कि मुस्लिम हिंदू भाईचारे के बीच ऐसी पहल देख उन्हें भी खुशी मिल रही है। तकरीबन 250 बंदी इस साल रोजा रख रहे हैं। इसमें 15 हिंदू बंदी भी शामिल है। उनके लिए भी तमाम व्यवस्थाएं की गई है। रोजेदारों के लिए जो-जो चीजें जरूरी है वह सभी मुहैया करवाई जा रही है। 

बीजेपी का झंडा लगी कार से शव को ठिकाने लगाने का प्रयास, पासबुक से हुई मृतक की पहचान

बीच सड़क पर फायरिंग और बमबाजी के मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी, घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा
इंडिगो फ्लाइट लेट, फिर कैंसल! 5 घंटे की टेंशन ने छीन ली जान, अस्पताल में तोड़ा दम