बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की हुई मौके पर मौत

Published : Apr 12, 2022, 09:44 AM IST
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की हुई मौके पर मौत

सार

रामसनेहीघाट थाना अंतर्गत पनई का पुरवा निवासी राजेंद (32) पुत्र सजीवन बाराबंकी के कोल्ड स्टोर से पिकअप संख्या यूपी 41 बीटी 1088 से क्षेत्र में बर्फ की सप्लाई करने का कार्य करता था। प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह वह रास्ते में बर्फ  की सप्लाई करते हुए मोहम्मदपुर स्थित प्रधान ढाबे के निकट सड़क के किनारे पिकअप खड़ी करके वर्फ बेच रहा था। 

लखनऊ: बाराबंकी में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। लखनऊ- अयोध्या हाईवे पर मोहम्मदपुर के निकट बर्फ लदी खड़ी पिकअप को पीछे से कंटेनर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप से बर्फ बेचने के वाले चालक और बर्फ खरीदने आए दो नाबालिग चचेरे भाइयों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भिजवा दिया। घटना मंगलवार की सुबह रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में मोहम्मदपुर के पास हुई। 

रामसनेहीघाट थाना अंतर्गत पनई का पुरवा निवासी राजेंद (32) पुत्र सजीवन बाराबंकी के कोल्ड स्टोर से पिकअप संख्या यूपी 41 बीटी 1088 से क्षेत्र में बर्फ की सप्लाई करने का कार्य करता था। प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह वह रास्ते में बर्फ  की सप्लाई करते हुए मोहम्मदपुर स्थित प्रधान ढाबे के निकट सड़क के किनारे पिकअप खड़ी करके वर्फ बेच रहा था। 

अनियंत्रित कंटेनर ने पीछे से मारी टक्कर
इस दौरान थोरथिया गांव निवासी दुर्गेश (14)  पुत्र राधेश्याम तथा उसका चचेरा भाई जय नारायण (15) पुत्र राजित राम बर्फ खरीदने आए थे। चालक दोनों किशोरों को बर्फ  दे रहा था। इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर संख्या यूपी 74 टी 6822 ने खड़ी पिकअप में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि पिक अप घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर घिसटती चली गई और जाकर एक पेड़ से टकराकर रुकी। इस घटना में बर्फ दे रहे राजेंद्र तथा बर्फ खरीद रहे दुर्गेश व जय नारायण की मौके पर मौत हो गई। 

कंटेनर ट्रक चालक मौके से हुआ फरार
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया। कंटेनर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाल विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जाएगी। 

यूपी विधान परिषद की 27 सीटों पर मतगणना जारी, शाम तक आएंगे परिणाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर में युवक को चप्पलों की माला पहनाई! शादी से इंकार करने पर तालिबानी सज़ा!
जाति के नाम पर बांटने वालों को CM योगी की खुली चेतावनी, कहा- विदेश में होटल बनाते हैं ये लोग…